Today News and Live Updates 19 November 2024 : रायपुर: विधानसभा थाना क्षेत्र के आमासिवनी इलाके में कल शराब दूकान और एक अन्य जगह पर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। वही इस घटना से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया है। (raipur ama seoni double murder case update and news) उनकी मांग है कि इलाके से शराब भट्टी जो हटाया जाये। प्रदर्शनकारी लोगों ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए है। फिलहाल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती की गई है।
इम्फाल: मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने कहा, “…कई समस्याएं हैं जिनका हम आज सामना कर रहे हैं। उनके लिए पूर्व में कांग्रेस की केंद्र सरकार के कुछ केंद्रीय नेता ज़िम्मेदार हैं। उनमें पी. चितंबरम मुख्य व्यक्ति है, उस समय वे गृह मंत्री थे…कांग्रेस को सोचना चाहिए कि उनके समय में मणिपुर में क्या-क्या हुआ था? फेक एनकाउंटर में कितने लोग मारे गए थे?…”
#WATCH इम्फाल: मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने कहा, “…कई समस्याएं हैं जिनका हम आज सामना कर रहे हैं। उनके लिए पूर्व में कांग्रेस की केंद्र सरकार के कुछ केंद्रीय नेता ज़िम्मेदार हैं। उनमें पी. चितंबरम मुख्य व्यक्ति है, उस समय वे गृह मंत्री थे…कांग्रेस को सोचना चाहिए कि उनके समय में… pic.twitter.com/vmPIePtO6t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2024
Today News and Live Updates 19 November 2024: नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो फेज-4 पर दिल्ली CM आतिशी ने कहा, “…आज मैंने जिन ट्रेनों का निरीक्षण किया है, वे अगले 3-4 महीनों में धरातल पर उतरेंगी और फेज-4 में भी कई लाइनों की कुछ महीनों में शुरुआत हो जाएगी।” AAP में कई नए चेहरों के शामिल होने पर उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी 2012 में बनी थी। जिस दिन पार्टी की शुरुआत हुई थी उस दिन अरविंद केजरीवाल ने मंच से बोला था कि अगर किसी भी पार्टी में कोई अच्छे लोग AAP से जुड़ना चाहते हैं, उनका AAP में स्वागत है। अलग-अलग पार्टियों, सामाजिक संगठनों, NGOs से लोग AAP से जुड़ते रहे हैं…”
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राज़ील पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने माइग्रेशन से जुड़ी प्रक्रिया को तेज करने की जरूरत पर जोर दिया। इस पर दोनों नेताओं ने सहमति भी जताई। ऐसे में अब भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती है। बता दें कि नीरव मोदी धोखाधड़ी के केस में भगोड़ा घोषित हो चुका है। उस पर भारत सरकार ने भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं।
मेलोनी से मिले मोदीः Today News and Live Updates ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा और अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सभी देशों के नेताओं ने एकजुटता दिखाई और प्रतीकात्मक ग्रुप फोटो के माध्यम से भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई का संदेश दिया। तस्वीर में मेजबान देश ब्राजील के राष्ट्रपति के अलावा पीएम मोदी, तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज को पहली कतार में देखा गया। इनके ठीक पीछे की कतार में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज सरीखे नेताओं को देखा गया।
दिल्ली की हवा हुई जहरीलीः Today News and Live Updates दिल्ली-एनसीआर में हर तरफ धुआं-धुआं है। राष्ट्रीय राजधानी के क्षेत्रों में एक्यूआई 500 पर पहुंच गया। ऐसे में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनपीसीसीएचएच) ने अपने पुराने दिशा-निर्देशों को याद दिलाते हुए कहा है कि यह प्रदूषण का आपातकाल है। ऐसी स्थिति में इन्सानों के लिए वायु प्रदूषण और भी ज्यादा जोखिम भरा हो जाता है। यह सीधे तौर पर मस्तिष्क, फेफड़े, दिल और आंखों के साथ साथ किडनी और त्वचा को भी प्रभावित करने लगता है। इसकी वजह से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए सभी जिला अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक को अलर्ट पर रखने के लिए कहा है।
लेबनान को तबाह करने में लगा इजरायल: इजराइली हवाई हमले में सोमवार देर रात लेबनान की राजधानी में घनी आबादी वाले आवासीय क्षेत्र को निशाना बनाया गया। हमलों में बेरूत के जिस क्षेत्र को निशाना बनाया गया वहां से पास में ही संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, संसद भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय और कई दूतावास हैं। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि बेरूत के जौक अल-ब्लाट इलाके में दो मिसाइलें गिरी हैं। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब खबर आई है कि अमेरिकी दूत ने युद्धविराम वार्ता के लिए अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। हमलों के बाद पूरे इलाके में एम्बुलेंस के सायरन गूंज रहे थे, लेकिन हताहतों की कोई आधिकारिक संख्या जारी नहीं की गई है। घटनास्थल पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के एक रिपोर्टर ने बताया कि सड़क पर काफी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। हवाई हमले का लक्ष्य अब भी स्पष्ट नहीं है। इजराइली सेना ने हमले से पहले से कोई चेतावनी जारी नहीं की थी।
यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलानः यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया। पहले माना जा रहा था कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 8 मार्च के बाद आयोजित की जा सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने महाकुंभ के आखिरी स्नान के बाद बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। शिक्षा विभाग का कहना था कि महाकुंभ के दौरान भीड़ ज्यादा होगी, ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं इसके बाद ही आयोजित की जानी चाहिए।