Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve Notification issued by state govt : रायपुर। छत्तीसगढ़ का गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का तीसरा बड़ा टाइगर बन गया हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुघासीदास – तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया था वही आज इस संबंध में विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में टाइगर रिजर्व की संख्या चार हो गई है।
बता दें कि, गुरु घासीदास नेशनल पार्क को साल 2021 में टाइगर रिजर्व बनाया गया था, लेकिन इसे विरोध के कारण अस्तित्व में नहीं लाया जा सका था। इस क्षेत्र में कई माइंस होने कारण नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित करने का नोटिफिकेशन कांग्रेस शासन काल में रुका हुआ था।
Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve Notification issued by state govt : छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती डॉ रमन की सरकार ने ही गुरु घासीदास नेशनल पार्क और तमोर पिंगला सेंचुरी को मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाने का मसौदा एनटीसीए यानी राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को प्रेषित किया था। जिसके बाद एनटीसीए ने गुरु घासीदास नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी दे दी थी। हालांकि कांग्रेस शासन में रिजर्व एरिया के कोल ब्लॉक, आइल ब्लॉक और मिथेन गैस ब्लॉक होने के कारण मामला अटक गया और फैसला आगे नहीं बढ़ पाया। वही राज्य में जब भाजपा की सरकार काबिज हुई तो फिर से इस दिशा में पहल शुरू हुई। साय सरकार ने कुछ महीने पहले हुई कैबिनेट की बैठक में इस बारें में निर्णय लिया था।
Today News and Live Updates 18 November 2024: मलाड, मुंबई (महाराष्ट्र): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रोड शो किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं जहां-जहां भी गया है वहां पर भाजपा और महायुति के पक्ष में जनता का आर्शीवाद हमें मिल रहा है और यही कारण है कि हम एक बार फिर यहां पर सरकार बनाएंगे।”
#WATCH मलाड, मुंबई (महाराष्ट्र): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रोड शो किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं जहां-जहां भी गया है वहां पर भाजपा और महायुति के पक्ष में जनता का आर्शीवाद हमें मिल रहा है और यही कारण है कि हम एक बार फिर यहां… pic.twitter.com/mgQJY95XvY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2024
Today News and Live Updates 18 November 2024 : कानपुर, उत्तर प्रदेश। भाजपा सांसद रवि किशन ने उपचुनाव पर कहा, “सीसामऊ की सीट हम जीत रहे हैं। सीसामऊ में भाजपा का कमल खिल रहा है, इसमें कोई किंतु, परंतु नहीं है… 20 तारीख को हर कोई हमारे पक्ष में मतदान करेगा… अब नहीं बटेंगे, और अब कभी नहीं बटेंगे।”
#WATCH कानपुर, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद रवि किशन ने उपचुनाव पर कहा, “सीसामऊ की सीट हम जीत रहे हैं। सीसामऊ में भाजपा का कमल खिल रहा है, इसमें कोई किंतु, परंतु नहीं है… 20 तारीख को हर कोई हमारे पक्ष में मतदान करेगा… अब नहीं बटेंगे, और अब कभी नहीं बटेंगे।” pic.twitter.com/XOnFqyq1US
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2024
रायपुर। PM मोदी नाइजीरिया के राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए हैं। नाइजीरिया ने “द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर” से सम्मानित किया है। CM विष्णु देव साय ने कहा कि, 140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। PM मोदी को छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हार्दिक बधाई।
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे चुके कैलाश गहलोत आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी हेडक्वार्टर में आधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ली। कैलाश गहलोत ने बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर, जय पांडा, दुष्यंत गौतम और हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली।
ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर पहुंच गए हैं। जी20 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बता दें कि पिछले साल भारत की सफल अध्यक्षता ने जी20 आयोजन को जनता का जी-20 बना दिया था। रियो डी जेनेरियो में 18 व 19 नवंबर को होने वाले सम्मेलन में मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल होंगे। पीएम मोदी 19 नवंबर को गुयाना पहुंचेंगे। खास बात ये है कि बीते 50 वर्षों में गुयाना जाने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
Read More : Dhaniya Ke Fayde: एक चम्मच धनिया के बीज से दूर हो सकते हैं कई गंभीर रोग, जानिए इसके फायदे
प्रदूषण-कोहरे का ट्रेन-फ्लाइट पर असरः देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों पर प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार से हालत खराब है। एक्यूआई छठे दिन भी लागातार 400 के पार है। जो बेहद खतरनाक है। बीते रविवार की रात को दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग नीचे आने से सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन होने लगी। फिलहाल, दिल्ली में ग्रैप का चौथा चरण लागू हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली पर घना कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली में धुंध के बीच ट्रेनों की आवाजाही जारी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घनी धुंध से बीच ट्रेन गुजरते हुए देखी गई है।
लेबनान में इजरायल का कहर जारीः हिजबुल्लाह पर इजरायल लगातार हमले कर रहा है। हर रोज इजरायल की सेना हिजबुल्लाह को बड़ा नुकसान पहुंचा रही है। अब लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के मीडिया संबंध प्रमुख मोहम्मद अफीफ की मौत हो गई। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, हिजबुल्लाह ने मोहम्मद अफीफ की मौत की पुष्टि की है। मध्य बेरूत में सीरियाई बाथ पार्टी के मुख्यालय पर आईडीएफ के हमले में अफीफ की मौत हो गई। इजरायल ने अभी तक हिजबुल्लाह के प्रवक्ता की हत्या की पुष्टि नहीं की है।
मौसम का हालः देश में राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम में आने वाले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है। IMD के मुताबिक, अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम, उप-हिमालयी, बिहार और पश्चिम बंगाल में कोहरे की स्थिति के बनी रहने की संभवना है। उत्तर प्रदेश में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। सुबह और रात के समय सर्द हवाएं भी चलने लगी है। फिलहाल शहरों से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में ठंड का एहसास हो रहा है।
बीजेपी को नोटिस जारीः झारखंड भाजपा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘बीजेपी 4 झारखंड’ की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो पर कांग्रेस और झामुमो की शिकायतों को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह तुरंत भाजपा झारखंड को नोटिस के साथ पार्टी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उस पोस्ट को हटाने का निर्देश दें। वह पोस्ट आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का कथित उल्लंघन है।
CG Crime News: पति ने अपनी ही पत्नी के साथ…
2 hours ago