Today News and Live Updates 17 November 2024 | Five Naxalites have been killed in an encounter in Kanker district
LIVE NOW

Today News and Live Updates 17 November 2024: पांच नक्सलियों की मौत के बाद CM साय ने फिर दोहराया संकल्प.. कहा, ‘2026 तक प्रदेश से माओवाद को ख़त्म करके रहेंगे’

उनकी सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को ख़त्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और साल 2026 तक प्रदेश को पूरी तरह नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा।

Edited By :   Modified Date:  November 17, 2024 / 06:24 PM IST, Published Date : November 17, 2024/10:31 am IST

Five Naxalites have been killed in an encounter in Kanker district: कांकेर: छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षाबलों को माओवाद उन्मूलन की दिशा में लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही हैं। पिछले महीने डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने एक मुठभेड़ में बड़े नक्सली नेताओं समेत 38 माओवादियों को ढेर किया था तो वही एक बार फिर से कांकेर में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मर गिराया है। सीएम विष्णुदेव साय ने पुलिस और जवानों को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा है कि उनकी सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को ख़त्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और साल 2026 तक प्रदेश को पूरी तरह नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा।

नाइजीरिया दौरे पर पीएम मोदीः Today News and Live Updates प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में रविवार को अफ्रीकी देश नाइजीरिया पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी के विमान ने नाइजीरिया के अबुजा में लैंडिंग की, जहां नाइजीरिया सरकार के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नाइजीरिया सरकार के मंत्री ने पीएम मोदी को सम्मान स्वरूप अबुजा शहर की चाबी भेंट की। दरअसल यह चाबी नाइजीरिया के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के प्रति दिखाए गए सम्मान और विश्वास का प्रतीक है।

DRDO को बड़ी सफलता: Today News and Live Updates भारत को हाइपरसॉनिक मिसाइल के परीक्षण में बड़ी सफलता मिली है। देश में रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान के लिए प्रसिद्ध डीआरडीओ ने लंबी दूर तक मार करने वाली हाइपरसॉनिक मिसाइल के फ्लाइट ट्रायल को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। बताया गया है कि यह परीक्षण ओडिशा के तटीय इलाके पर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल का परीक्षण शनिवार को किया गया था। दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक पोस्ट में कहा कि अब भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने इस बेहद अहम तकनीक को विकसित किया है। राजनाथ ने इस कामयाबी के लिए डीआरडीओ, सशस्त्र बलों और उद्योगों को बधाई दी और इसे आश्चर्यजनक सफलता करार दिया।

Read More : MP Road Accident: SDM की गाड़ी की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 2 लोगों की मौके पर ही थमी सांसें, 5 लोग घायल 

मणिपुर में हिंसा जारीः मणिपुर में एक महिला और दो बच्चों के शव मिलने के बाद शुरू प्रदर्शन शनिवार को हिंसक हो गया। मैतेई बहुल इंफाल घाटी में प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के तीन मंत्रियों और 6 भाजपा विधायकों के घरों पर हमला किया। उग्र भीड़ ने मंत्री सपम रंजन, सीएम बीरेन सिंह के दामाद और भाजपा विधायक आरके ईमो सिंह के घरों को भी निशाना बनाया। देर रात उग्र भीड़ मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के भी आवास तक पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले और हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हालात बिगड़ते देख 5 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, 7 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

नवनीत राणा की जनसभा में हंगामाः महाराष्ट्र के अमरावती में बीजेपी की स्टार प्रचारक नवनीत राणा की जनसभा में जमकर हंगामा हुआ। मामला शनिवार (16 नवंबर) का है, जब अमरावती जिले के दरियापुर तालुका के खल्लार में नवनीत राणा की सभा में बवाल मच गया। लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते और नारेबाजी करते दिखे। बवाल के बीच सुरक्षाकर्मियों ने नवनीत राणा को सुरक्षित बाहर निकाला। गौरतलब है कि बीजेपी की स्टार प्रचारक और पूर्व सांसद नवनीत राणा शनिवार (17 नवंबर) को दरियापुर से युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रही थीं। उनके प्रचार के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में किसी बात पर बहस छिड़ गई, जिसने हंगामे का रूप ले लिया। इसके बाद कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More : CG Property Registry Charges: जमीन खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी, अब देना होगा सिर्फ इतना ही रजिस्ट्री शुल्क, साय सरकार ने किया ऐलान

दमघोंटू हुई दिल्ली की हवाः देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली और NCR में GRAP-3 नियम को शुक्रवार से लागू कर दिया गया है। दिल्ली के दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग इलाके का अधिकतम AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 609 दर्ज किया है, जो की गंभीर श्रेणी में आता है। सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए तरह-तरह के उपायों में जुटी हुई है। दिल्ली में हर साल गिरते तापमान के साथ-साथ प्रदूषण का बढ़ना बेहद सामान्य हो गया है। प्रदूषण से बचने के लिए सरकार ने लोगों को बेवजह घर से निकलने से बचने की सलाह दी है। दिल्ली में जहां एक तरफ 5वीं क्लास तक के बच्चों की क्लास ऑनलाइन कर दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ 6 क्लास तक के बच्चों को स्कूल में मास्क पहन कर आना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव करवा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp