Home » Chhattisgarh » Home Minister Amit Shah meeting with Bastar police officers
Today India News and Live Updates 16 December 2024 : रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ प्रवास का दूसरा दिन है। वे बस्तर से राजधानी रायपुर लौट गए है। यहाँ उन्होंने पुलिस विभाग के अफसरों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करते हुए नक्सल उन्मूलन की रणनीति पर गहन चर्चा की है। (Home Minister Amit Shah meeting with Bastar police officers) इस बैठक में खासतौर पर वामपंथी उग्रवाद की समस्या से प्रभावित जिलों के पुलिस कप्तानों ने शिरकत की।
मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह ने सभी पुलिस अधीक्षकों को नक्सल उन्मूलन के लिए बनाई गई रणनीति पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए है। वे इस दौरान इन क्षेत्रों में चल रहे हैं नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा कर रहे थे। अमित शाह ने नक्सल पुनर्वास नीति का प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी पुलिस के आला अफसरों को दिए है। (Home Minister Amit Shah meeting with Bastar police officers) अमित शाह ने कहा है कि, नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सल पीड़ित परिवार, आत्म समर्पित नक्सली और स्थानीय निवासियों को समाज से मुख्यधारा में जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएँ।
इससे पहले शाह ने बस्तर में नक्सली हिंसा में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारों और शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि, सुरक्षा बल के जवानों और निर्दोष नागरिकों को हिंसा की भेंट चढ़ा कर मानवाधिकार की सहानुभूति लेने वाले नक्सली अब एक्सपोज़ हो चुके हैं। मोदी सरकार वामपंथी उग्रवाद से पीड़ित परिवारों के सहयोग के लिए कटिबद्ध है। साथ ही, 31 मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त भारत बना कर इन सभी बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की अध्यक्षता में हो रही मंत्रियों की बैठक...रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में हो रही बैठक...विधायकों की भी हुई बैठक...बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर हो रही चर्चा...विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति पर हो रही है चर्चा...सभी मंत्रियों को तैयारी के साथ सदन में आने की दी गई समझाइश...अनुपूरक बजट और पेश किए जाने वाले विधयकों को लेकर भी हो रही चर्चा....
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली जाने के लिए रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे....दो दिवसीय छग प्रवास से वापस दिल्ली के लिए होंगे रवाना...छग पुलिस को प्रेसिडेंट कलर अवॉर्ड परेड और बस्तर में अर्धसैनिक बलों और पुलिस के अधिकारियों से बैठक समेत बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल होने और रायपुर में राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों समेत गृहविभाग के अधिकारियों की मैराथन बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली हुए रवाना....
रायपुर
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के आरक्षण की कार्यवाही स्थगित
कल से 19 दिसंबर तक होना था आरक्षण की कार्यवाही
पंचायत विभाग ने अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया
बिलासपुर
अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई
बाइक सवार पति की मौके पर मौत
पत्नी की हालत गंभीर, इलाज जारी
पचपेड़ी के पताई मोड़ के पास हुई घटना
अंबिकापुर
पूर्व उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव का बयान
बाबरी मस्जिद के फैसले को लेकर कहा
नियम कानून को दरकिनार करते हुए बाबरी मस्जिद का फैसला
देश मे अमन चैन लागू करने के लिए लिया गया फैसला
एक अपवाद स्वरूप लिया गया था फैसला
5 जजों की बेंच ने फैसला लिया
जिन्होंने बाबरी मस्जिद गिराया वो ग़ैरकानूनी
उंगली क्या पकड़ाई हाथ पकड़ना चाहते है
मोदी और RSS के लोग देश को उस ओर ले जाना चाहते है,
भाजपा ने जारी किया TS सिंहदेव वीडियो
वीडियो जारी कर TS सिंहदेव बता रही हिन्दू विरोधी
वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा
बिलासपुर
गैस रिपेयरिंग के दुकान में हादसा
गैस रिपेयरिंग के दौरान लगी आग
आग लगने से नाबालिग झुलसा
घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
दुकान में काम करता था नाबालिग
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला
नीमच-
कालोनाइजर ने भाजपा पार्षद पर लगाए आरोप
8 लाख रू और एक प्लाट मांगने के आरोप लगाए
पार्षद की लेटर पैड पर वैध कॉलोनी को अवैध करने की धमकी भी दी
पार्षद किरण शर्मा की आडियो भी सुनाई
पार्षद किरण शर्मा ने आरोपों पर कहा - AI वॉइस
ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल
राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा
अभी हमारी सरकार से वार्ता चल रही है
फिलहाल हमारा आंदोलन जारी रहेगा
एसोसिएशन की बैठक के बाद हम कोई निर्णय लेंगे
उम्मीद है राज्य सरकार अच्छा निर्णय लेगी
सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी...
बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा...
विपक्ष के हमलों का जवाब देने सौंपी जा सकती है मंत्रियों जिम्मेदारी...
खाद, महिला सुरक्षा, रोजगार सहित तमाम मुद्दों पर विपक्ष कर रहा सरकार का घेराव...
विधायकों के जनकल्याण पर्व में जुटने पर भी चर्चा...
प्रियंका गांधी के संसद में फिलीस्तीनी बैग लेकर जाने पर कहा...
कांग्रेस विदेशी ताकतों को देती है संरक्षण ,बनी खिलौना...
उनके सामान और उनके हाव-भाव से सब कुछ आता है नजर...
बीजेपी विधायक दल की बैठक पर कहा...
नए विधायकों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है बैठक मे...
मुख्यमंत्री जो जिम्मेदारियां देते हैं वह पूरी करेंगे...
जयवर्धन सिंह के रामनिवास पर 50 करोड़ में बिकने वाले आरोप पर कहा...
इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा, पहले उनकी पार्टी में रहे रावत, ज्यादा बेहतर वह जानते होंगे...
स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बयान...
कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले मंत्री पटेल...
कांग्रेस डूबता जहाज ,उस पर कोई बैठना नहीं चाहता...
कांग्रेस में गिने-चुने नेता और कार्यकर्ता...
उनका प्रदर्शन फ्लॉप शो हुआ साबित...
रायगढ़
पूर्व विधायक प्रकाश नायक के खिलाफ मामला दर्ज। पुसौर थाने में हुआ मामला दर्ज। धान खरीदी केंद्र के फड़ प्रभारी से मारपीट झूमा झटकी की शिकायत पर मामला दर्ज। मारपीट झूमा झटकी और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप। धारा 296 115 121 132. 221 190 191 के तहत मामला दर्ज।
रायगढ़
पूर्व विधायक प्रकाश नायक पर मारपीट झूमा झटकी का आरोप। सहकारी समिति छिछोर उमरिया के फड़ प्रभारी ने लगाया आरोप। कांग्रेस के पोल खोल अभियान के तहत धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने गए थे प्रकाश नायक। तौल में धान अधिक लेने पर हुआ विवाद। समिति सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से कीशिकायत। प्रकाश नायक पर कार्रवाई की मांग।
बिलासपुर
3 शिक्षक और 2 भृत्य को नोटिस जारी
कारण बताने अंतिम नोटिस हुआ जारी
3 वर्षों से अधिक समय से ड्यूटी से है गायब
सेवा समाप्ति के कार्रवाई की दी चेतावनी
शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की मुख्यमंत्री को चुनौती
प्रदेश में कहीं भी धान का उठाव नहीं किया जा रहा है
छग के किसी भी दस धान खरीदी केंद्र चलें मुख्यमंत्री
5 केंद्र मुख्यमंत्री तय कर लें, 5 केंद्र मैं तय करूंगा मेरे साथ चलें
मैं CM के साथ किसी भी खरीदी केंद्र में जाने तैयार
रायपुर : रायपुर जिला प्रशासन की टीम ने राइस मिलों का किया आकस्मिक निरीक्षण ,
अनियमित्ता पाए जाने पर तीन राइस मिलों को किया सीलबंद ,
महामाया राइस मिल, मां संतोषी राइस मिल और रानू गांधी राइस मिल को किया सील ,
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
राइस मिलरों को किसान हित में सामने आना चाहिए
राज्य सरकार मिलरों की कई जायज मांगों को पूरा की
रायपुर : छत्तीसगढ़ में डेयरी विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और एनडीडीबी के बीच हो रहा एमओयू ,
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बीच हो रहा एमओयू....
छत्तीसगढ़ में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने और दूध किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए सरकार का कदम...
ग्वालियर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाया जनता दरबार
जयविलास महल में लोगों से की मुलाक़ात
ग्वालियर सहित अंचल भर के समर्थक मिलने पहुंचे
मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त होगा: अमित शाह
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
केंद्र सरकार लक्ष्य ऐसे ही देते रहती है
जल जीवन मिशन, शौचालय निर्माण के लक्ष्य का क्या हुआ?
हमारी सरकार में नक्सलवाद सिमट गया था
अयोध्या: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना की। उन्होंने महाकुंभ पर कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार के 2 मंत्रियों ने जम्मू आकर निमंत्रण दिए। ये आस्था का महाकुंभ है। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर आयोजन को दिव्यता और भव्यता प्रदान करने की कोशिश की है। दुनियाभर से लोग आएंगे। इससे प्रयागराज और आसपास की अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती मिलेगी।"
#WATCH अयोध्या: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना की।
उन्होंने महाकुंभ पर कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार के 2 मंत्रियों ने जम्मू आकर निमंत्रण दिए। ये आस्था का महाकुंभ है। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर आयोजन को दिव्यता और भव्यता प्रदान… pic.twitter.com/q1KDdkSnSa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2024
धान मुद्दे को लेकर स्थगन की ग्राह्यता पर चर्चा जारी
पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा
धान बेचने किसानों को बहुत परेशानी हो रही है
किसानों से 1 किलो अतिरिक्त धान ले रहे है
राज्य सरकार राइस मिलरों को डरा धमका रहे है
राइस मिलर कहते है इससे अच्छी कांग्रेस सरकार थी
धान उठाव नहीं होने से धान खरीदी बंद है
सरकार बीज उत्पादक किसानों का बीज नहीं खरीदी
खरगोन
मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व
पुलिस बैंड ने दी देशभक्ति के गानों की प्रस्तुति
डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा,कलेक्टर कर्मवीर शर्मा
SP और जिला पंचायत अध्यक्ष भी थी मौजूद
बालोद
जिले के 9 धान खरीदी केंद्र में खरीदी बन्द
केंद्र में धान रखने के लिए जगह नहीं
धान परिवहन धीमी होने की वजह से धान जाम
धान खरीदी नहीं होने से किसान परेशान
भोपाल
एमपी पुलिस का बैंड प्रदर्शन कार्यक्रम...
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम...
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे कुशाभाई ठाकरे कन्वेंशन सेंटर...
खेल मंत्री विश्वास सारंग भी कार्यक्रम में मौजूद...
मप्र पुलिस के मुखिया कैलाश मकवाना सहित वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद...
मोहन सरकार के एक साल पूरे होने जनकल्याण पर्व के तहत आयोजित हो रहा कार्यक्रम...
आज रात मुख्यमंत्री निवास में BJP विधायकों की बैठक
CM साय शाम 7:30 बजे मंत्रियों की बैठक लेंगे
CM साय रात 8:30 बजे विधायकों की बैठक लेंगे
शीतकालीन सत्र समेत अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा
मंदसौर:
15 हजार रु की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक गिरफ्तार
भानपुरा थाने में पदस्थ है प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान
उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई
रोहतक: किसान आंदोलन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "बॉर्डर पर रोका जाना अप्रजातांत्रिक है...शुरू में कहा गया था कि ट्रैक्टर ट्राली लेकर मत आइए। उन्होंने बात मान ली। अब उन्हें आने देना चाहिए। उन्हें रोका जाना गलत है।"
#WATCH रोहतक: किसान आंदोलन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "बॉर्डर पर रोका जाना अप्रजातांत्रिक है...शुरू में कहा गया था कि ट्रैक्टर ट्राली लेकर मत आइए। उन्होंने बात मान ली। अब उन्हें आने देना चाहिए। उन्हें रोका जाना गलत है।" pic.twitter.com/LXSZAFBKCx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2024
दिल्ली: INDIA गठबंधन के प्रमुख के तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम सुझाए जाने पर TMC सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, "INDIA गठबंधन बैठकर इस पर चर्चा करेगी। वे सबसे वरिष्ठ हैं। ये उनका मुख्यमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल चल रहा है, वे चार बार केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं। इस बारे में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए... किसी भी पार्टी को छोटा नहीं समझना चाहिए। TMC INDIA गठबंधन में एकमात्र पार्टी है जिसने भाजपा को भी हराया और कांग्रेस को भी हराया है।"
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन के प्रमुख के तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम सुझाए जाने पर TMC सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, "INDIA गठबंधन बैठकर इस पर चर्चा करेगी। वे सबसे वरिष्ठ हैं। ये उनका मुख्यमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल चल… pic.twitter.com/Uo3evvxksP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2024
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, "2004 और 2009 की मनमोहन सरकार EVM ने बनाई तब EVM बहुत सही थी। 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार EVM ने बनाई, दिल्ली की AAP सरकार EVM ने बनाई। पश्चिम बंगाल में भी 2-3 बार से सरकार EVM बना रहा है...जब पक्ष में फैसले आते हैं तब EVM बहुत अच्छा है, जब पक्ष में फैसले नहीं आते तब EVM पर शक करते हैं। ये लोकतंत्र का अपमान है। चुनाव आयोग का अपमान है।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, "2004 और 2009 की मनमोहन सरकार EVM ने बनाई तब EVM बहुत सही थी। 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार EVM ने बनाई, दिल्ली की AAP सरकार EVM ने बनाई। पश्चिम बंगाल में भी 2-3 बार से सरकार EVM बना रहा है...जब पक्ष में फैसले आते हैं तब… pic.twitter.com/5AZARIwkJf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2024
सूरजपुर: मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप
ग्रामीण शिकायत करने पहुंचे तहसील कार्यालय
मतदाताओं का नाम इधर से उधर करने का आरोप
चुनाव में दावेदारी करने वाले लोगों के नाम में गड़बड़ी
सुधार नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
तहसीलदार ने CEO को जांच करने के दिए निर्देश
सूरजपुर के सुहागपुर इलाके का मामला
विदिशा
कोतवाली पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस
आरोपी ने युवक पर किया था चाकू से हमला
कोतवाली थाना क्षेत्र के लुहांगी की घटना
रायपुर
रविवि के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन
हाथ में कटोरा लेकर जताया विरोध
श्रम सम्मान राशि समेत 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन
प्रशासन से जल्द समाधान की अपील की
नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक शुरु
8 विषय समेत अतिरिक्त विषयों पर हो रही चर्चा
MIC में शहर में दो नई लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव
नालांदा परिसर और दलदल सिवनी में लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव
30 करोड़ की लागत से बनेंगी दो लाइब्रेरी
फुंडहर में 36 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव
चार जगहों पर पब्लिक टायलेट बनाने का प्रस्ताव
8 विषय समेत अतिरिक्त विषयों पर हो रही चर्चा
MIC में शहर में दो नई लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव
नालांदा परिसर और दलदल सिवनी में लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव
30 करोड़ की लागत से बनेंगी दो लाइब्रेरी
फुंडहर में 36 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव
चार जगहों पर पब्लिक टायलेट बनाने का प्रस्ताव
मथुरा में बीते शुक्रवार को गौरक्षकों पर हुए लाठी चार्ज का विरोध
वृंदावन में गौ रक्षक,भागवताचार्य, धर्माचार्य संत हुए एकजुट
वृंदावन के परशुराम पार्क में कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन
गौ रक्षों पर लाठी चार्ज और मुकदमे के विरोध में कर रहे हैं महापंचायत
गोरक्षकों की मांग जल्द खत्म किया जाए मुकदमे
पलवल गोरक्षक संगठन के बिट्टू बजरंगी ने गौरक्षकों के साथ मिलकर वृंदावन बांके बिहारी जाने वाले मुख्य मार्ग पर दिया धरना।
महापंचायत में सैकड़ों लोग मौजूद
बिलासपुर
भाजपा नेता के बेटे के साथ मारपीट
युवकों के गुट ने की मारपीट
ईंट पत्थर से किया हमला
वाहनों में भी की तोड़फोड़
मारपीट का वीडियो आया सामने
मामले की एसपी से की शिकायत
सिरगिट्टी क्षेत्र का मामला
मनेन्द्रगढ़
मितानिनों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
3 मांगो को लेकर कर रही है प्रदर्शन
घोषणा पत्र में किये वादे को पूरा करने की मांग
SDM कार्यालय के सामने कर रही प्रदर्शन
राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ". बीजेपी आरक्षण के विरोधी है और इसीलिए वे जातीय जनगणना के खिलाफ हैं। मोदी जी को देश के स्वाधिनता आंदोलन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए वो इस विषय पर जाना नहीं चाहते...
#WATCH राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ". बीजेपी आरक्षण के विरोधी है और इसीलिए वे जातीय जनगणना के खिलाफ हैं। मोदी जी को देश के स्वाधिनता आंदोलन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए वो इस विषय पर जाना नहीं चाहते... pic.twitter.com/IAhVTyJQV7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2024
मऊगंज- शराब कारोबारियों ने की मारपीट
अपने ही पुराने कर्मचारियों के साथ की मारपीट
पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
शराब कारोबारियों मारपीट कर की फायरिंग
हमले में 3 लोग गंभीर घायल
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
दंतेवाड़ा- 5 लाख के इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर
एसपी के समक्ष किया सरेंडर
2013 से जुड़ी थी नक्सल संगठन में
भोपाल
एमपी में सड़क से लेकर सदन तक खाद की किल्लत पर सियासत
खाद की कमी को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन में खाद की सांकेतिक बोरी लेकर किया प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में की चर्चा कराने की मांग
कृषि मंत्री एंदल सिंह कँसाना का बयान का पलटवार
सरकार जवाब देने को तैयार है
ऐसा ज़िला कौन सा है जहां खाद की कमी है
ज़िला बताते नहीं गाँव बताते नहीं है
जनता को गुमराह करते है सच बताते नहीं है
कांग्रेस वॉक आउट क्यों कर रही है ये तो वही बताए
प्रदेश में खाद की कहीं कमी नहीं है
कांग्रेस के लोग खाद की कमी बताकर प्रदर्शन करते है
भोपाल
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का कांग्रेस के विधानसभा घेराव पर बयान
कांग्रेस के घेराव की हालत दिख रही है
हालत अच्छी होती तो आप प्रदर्शन में होते
विधायक भूपेन्द्र सिंह के ध्यानाकर्षण को लेकर बोले मंत्री उदय प्रताप सिंह
विधायक का अपना अधिकार है प्रश्न लगाने का
अशासकीय स्कूलों पर लगातार करवाई हो रही है इससे पहले कभी नहीं हुई
पारदर्शी व्यवस्था में हमारा विभाग काम कर रहा है
भूपेंद्र सिंह के एक घंटे में सब ठीक करने के सदन में दिए वक्तव्य पर बोले
यह तो आप उन्हीं से पूछे
BJP नेताओं और परिजन के राइस मिल पर छापा
खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा
छापा और सील की कार्रवाई सतत रूप से चलती है
छापा और सील का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है
राज्य सरकार और राज्य मिलर के बीच गतिरोध जारी
खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा
वर्ष 2022-23 के भुगतान में तकनीकी दिक्कत है
जल्द ही धान उठाव पर गतिरोध खत्म हो जाएगा
वर्ष 2022-23 कस्टम मिलिंग की ED जांच कर रही है
मामले पर पूर्व मंत्री भूपेश बघेल ने कहा
ED की जांच होने से भुगतान का क्या संबंध है?
ऐसे में तो शराब मामले की भी जांच हो रही है
फिर छत्तीसगढ़ में शराब दुकान क्यों शुरू है ?
अंबिकापुर-
5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म
मासूम के बड़े पापा ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गांधीनगर थाना क्षेत्र की घटना
उज्जैन-
उज्जैन नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
मस्जिद के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
चामुंडा माता मंदिर चौराहे पर की गई कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
बार-बार नोटिस देने के बावजूद नहीं रोक रहे थे निर्माण कार्य
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित
विधानसभा का ध्यानाकर्षण काल जारी
नेता प्रतिपक्ष ने अमानक बरदना का मुद्दा उठाया
554 ग्राम से कम वजन के बारदाने अमानक होते है
कम वजन के बारदाने खरीदी केंद्र में मिले
इससे किसान के ज्यादा धान लिया जा रहा
जूट बरदाना खरीदी में भ्रष्टाचार, निजी जुट मिल को लाभ पहुंचाया चल रहा, रोष व्याप्त है
दिल्ली: महिला सुरक्षा के मुद्दे पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, "2012 के बाद से वास्तव में कुछ भी नहीं बदला है बल्कि और भी हालात खराब हुए हैं... 12 वर्षों के बाद भी, हम उसी मुद्दे के बारे में बात कर रहे हैं और उस निराशा के साथ बात कर रहे हैं कि आज की स्थिति और भी बदतर हो गई है...''
#WATCH दिल्ली: महिला सुरक्षा के मुद्दे पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, "2012 के बाद से वास्तव में कुछ भी नहीं बदला है बल्कि और भी हालात खराब हुए हैं... 12 वर्षों के बाद भी, हम उसी मुद्दे के बारे में बात कर रहे हैं और उस निराशा के साथ बात कर रहे हैं कि आज की स्थिति और भी बदतर… pic.twitter.com/aGHmiXUmHt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसनायके ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसनायके ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की।
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/4bNrCX9eYt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2024
सदन में भूपेंद्र सिंह का भाषण
आदर्श कान्वेंट स्कूल की मान्यता नहीं की निरस्त...
अधिकारियों ने जांच के नाम की औपचारिकता..
क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त...
स्कूल शिक्षा मंत्री- क्षेत्र के लोगों में आक्रोश जैसा कुछ नहीं है
मान्यता निरस्त की गई थी
संस्था कोर्ट से स्टे करवा लाई....
भूपेंद्र सिंह- शासकीय भूमि पर चल रहा है स्कूल...
यह राजस्व का मामला है...
तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने का भी नोटिस दिया है....
ये मामला मैं एक घण्टे में ठीक कर लूंगा...
यह ध्यानाकर्षण का विषय नहीं था
लेकिन इसके माध्यम से प्रदेश के मामले उठाने का प्रयास है...
मप्र में कई स्कूल नियम विरुद्ध चल रहे हैं...
कुछ निजी स्कूल शासकीय जमीन पर हैं...
कुछ स्कूल में खेल के मैदान नहीं
कुछ में यौन शोषण हुआ...
फर्जी शैक्षणिक संस्थाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार नीति लाए...
विधानसभा में धान खरीदी की अव्यवस्था का उठा मुद्दा,
विपक्ष से भूपेश बघेल ने स्थगन प्रस्ताव के तहत उठाया मुद्दा,
टोकन सिस्टम में भारी अव्यवस्था,
ऑनलाइन ऑफलाइन में छोटे बड़े किसान पिस रहे है
बरदाना नही है, धान खरीदी ठप है
किसान डर रहे है, धान खरीदी हो पाएगी या नही
भोपाल...
सदन मे गुंजा खाद की कमी का मामला..
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में चर्चा कराने की रखी मांग...
किसानो को खाद नहीं मिल रहा है..
अब तक सरकार का खाद के मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया है..
इस मुद्दे पर चर्चा तो ही जाएगी लेकिन किसानों को खाद कब मिलेगा यह बात सरकार बताएं..
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा इसपर जब चर्चा होगी तब सरकार का भी जवाब आएगा....
विपक्ष ने किया वॉकआउट.....
भोपाल.....
कांग्रेस विधायक जयर्धन सिंह ने सदन में गलत जानकारी देने पर सदन से की मांग........
राघोगढ़ कॉलेज में पीजी कोर्सेस नही होने के बाद भी सरकार ने लिखित जवाब में पीजी कोर्स चलाना बताया......
यानी सरकार स्नातक कालेज में पीजी कोर्स कैसे चल सकती है......
उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब......
गलती से दूसरे कालेज की जानकारी लिखित उत्तर दिया गया है.....
और गलत जानकारी देने पर दो कर्मचारियों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे......
सवाल राघोगढ़ कॉलेज का था और जवाब आरोन कॉलेज को लेकर दिया.......
भोपाल: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को विपक्ष की भूमिका दी है। उन्हें विधानसभा में सकारात्मक मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। इससे उन्हें और प्रदेश की जनता को फायदा होगा। उनके घेराव का कारण क्या है? क्या इसलिए कि पिछले साल मध्य प्रदेश में करोड़ों का निवेश हुआ या फिर इसलिए कि लाडली बहना योजना से करोड़ों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं?..."
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh Minister Vishvas Sarang says "The people of Madhya Pradesh have given Congress the role of the opposition. They should utilise the Assembly to have discussions on positive issues. This will benefit them as well as the people of the state. What is… pic.twitter.com/zNEouXUcDj
— ANI (@ANI) December 16, 2024
सरकारी जमीन पर कब्जे का गूंजा मामला,
विधायक सुशांत शुक्ला ने बिलासपुर में अवैध कब्जे का उठाया मामला,
मंत्री टंक राम वर्मा ने रखा जवाब,
2021 से 25 नवंबर 2024 तक जिले में 563 शिकायत मिली,
256 मामले में सरकारी जमीन को अविध कब्जे से मुक्त कराया गया,
रायसेन-
काम में लापरवाही बरतने पर 6 BLO निलंबित
एक BLO को कारण बताओं नोटिस जारी
रायसेन कलेक्टर ने की निलंबन की कार्रवाई
नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में बरती थी लापरवाही
राज्य सरकार और राइस मिलर्स के बीच भुगतान को लेकर गतिरोध
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के बंगले में राइस मिलरों की बैठक जारी
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल बैठक लेकर विस रवाना हुए
पांचों संभाग के कुछ राइस मिलरों की हो रही है बैठक
बैठक में प्रदेश राइस मिल एसो. के बड़े पदाधिकारी शामिल नहीं
खाद्य विभाग ने कल कई राइस मिलरों पर की थी कार्रवाई
भोपाल.....
विपक्ष के विधायक गांधी प्रतिमा के सामने पहुंचे....
विपक्ष के विधायकों का गांधी प्रतिमा के आगे प्रदर्शन...
खाद के डेमो बोरे लेकर आए कांगेस विधायक....
खाद की सांकेतिक बोरियो को लेकर किया प्रदर्शन...
खाद की कमी को लेकर प्रदर्शन....
भाजपा सांसद संबित पात्रा कहते हैं, "पहले नेहरू जी द्वारा दुनिया भर के नेताओं को लिखे गए पत्र यहीं रखे जाते थे। बाद में हमें पता चला कि नेहरू जी द्वारा एडविना माउंटबेटन, जयप्रकाश नारायण और कई अन्य लोगों को लिखे गए 51 कार्टन पत्र सोनिया गांधी द्वारा 2008 में यहां से ले जाए गए थे, जब वह यूपीए अध्यक्ष थीं। अब जब पीएमएमएल (प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय) की एजीएम बैठक हुई है, तो एक इतिहासकार ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर पूछा है कि ऐसा क्यों किया गया...उन्होंने उन पत्रों को वापस लाने में मदद के लिए पत्र लिखा है...क्या विपक्ष के नेता राहुल गांधी वास्तव में सोनिया गांधी से बात करेंगे और उन पत्रों को वापस लाएंगे? हम जानना चाहते हैं कि नेहरू जी ने एडविन माउंटबेटन को क्या लिखा था? नेहरू जी और जयप्रकाश नारायण के बीच किस तरह का संवाद हुआ था? जब 2010 में यह तय हो गया था कि सभी दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जाएगा, तो सोनिया गांधी द्वारा 51 कार्टन पत्रों को जल्दबाजी में क्यों ले जाया गया? उन पत्रों में ऐसा क्या था जो गांधी परिवार नहीं चाहता था कि देश को पता चले?..."
#WATCH | BJP MP Sambit Patra says, "...Earlier, the letters written by Nehru ji to all leadars across the world were kept here. Later, we came to know that 51 cartons of letters that were written by Nehru ji to Edwina Mountbatten, Jayaprakash Narayan and several others were taken… pic.twitter.com/5gbOvOYfjt
— ANI (@ANI) December 16, 2024
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake accorded ceremonial reception at Rashtrapati Bhavan
Read @ANI | Story https://t.co/lkBfbCCNum#DroupadiMurmu #AnuraKumaraDissanayake #SriLanka #PMModi pic.twitter.com/sYw17tySEm
— ANI Digital (@ani_digital) December 16, 2024
भोपाल-
ईंटखेड़ी की 14 साल की 9वीं की छात्रा का जहर खाकर जान देने का मामला.....
नाबालिग आरोपी को पुलिस ने लिया अभिरक्षा में..
आरोपी 16 साल का, आज बाल न्यायालय में किया जाएगा पेश..
आरोप-छेड़छाड़ से परेशान 14 साल की नाबालिग ने कर लिया था suicide....
पुलिस कर रही जांच
ब्रेकिंग,
छग विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू
राष्ट्र और राजगीत के साथ हुई शुरुआत
विस अध्यक्ष ने नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी किया स्वागत
विस अध्यक्ष ने दो पूर्व नेताओं के निधन का किया उल्लेख
पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक नंदाराम सोरी के निधन का किया उल्लेख
भोपाल...
वंदे मातरम के साथ विधानसभा सत्र की कार्रवाई शुरू...
उप चुनाव में निर्वाचित हुए सदस्यों की शपथ....
रमाकांत भार्गव, कमलेश प्रताप शाह को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ....
बीजेपी के विधायक है कमलेश शाह, उपचुनाव में अमरवाड़ा सीट से जीता है चुनाव.....
बुधनी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के रमाकांत भार्गव जीते है चुनाव.....
जगदलपुर-
गृहमंत्री अमित शाह अमर वाटिका पहुंचे
नक्सल घटनाओं में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे
शहीद जवानों के परिवारों से भी करेंगे मुलाकात
दक्षिण बस्तर के कैंप में सैनिक सम्मेलन में भी शामिल होंगे
भोपाल...
कांग्रेस के विधानसभा घेराव पर कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना का बयान....
कांग्रेस पार्टी मीडिया में रहने के लिए इस प्रकार करती रहती है....
मध्य प्रदेश के किसानों को समय पर खाद मिल रहा है...
प्रदेश के किसानों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है....
प्रदेश में ना किसान परेशान है ना खाद की कमी है...
कांग्रेस किसान हितैषी नहीं है...
भोपाल....
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे विधानसभा...
कांग्रेस के घेराव पर कहा....
प्रदेश घोटाले का प्रदेश बन गया है....
हर योजना में हो रहा है घोटाला....
जिधर देखो उधर घोटाला ही आता है नजर
जांजगीर-
BJP पार्षद पति से 50 हजार रुपए की लूट
बाइक सवार 3 बदमाशों ने मारपीट कर लूटे पैसे
चाम्पा से सारागांव लौटते समय हुई वारदात
सारागांव नगर पंचायत का रहने वाला है पीड़ित
BJP पार्षद प्रमिला करियारे का पति है पीड़ित
सारागांव पुलिस कर रही जांच
बैतूल-
खेत में रखे भूसे में लगी आग
7 ट्रॉली भूसा जलकर ख़ाक
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
अज्ञात कारणों से लगी आग
सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के जूनापानी गांव की घटना
बैतूल-
इलाके में कड़ाके पड़ रही की ठंडी
खेतो में पौधों और फसल पर जमी ओंस की बूंदें
जिले में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री दर्ज
सर्दी से बचने अलाव का सहारा ले रहे लोग
चिरमिरी-
रिहायसी क्षेत्र में घूम रही है बाघिन
6 नंबर दफाई में मौजूद है बाघिन
वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद
एक सप्ताह से चिरमिरी इलाके में घूम रही बाघिन
गुना-
फतेहगढ़ इलाके में डबल मर्डर
दो सगे भाइयों की धारदार हथियार से हत्या
परिवार के 2 अन्य लोगों ने भागकर बचाई जान
बुआ के 4 बेटों पर हत्या का आरोप
पतलीमार गांव की घटना
बिलासपुर-
LIC कर्मी ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार
बैंक अधिकारी बताकर 26 लाख ठगे
KYC अपडेट करने के नाम पर दिया झांसा
सकरी थाना क्षेत्र का मामला
ब्रेकिंग
शीतकालीन सत्र में भू राजस्व संहिता संशोधन लाएगी सरकार
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान,
जो संशोधन लाया जा रहा, वह बहुत खतरनाक
आदिवासी क्षेत्र में उद्योगपतियों के लिए रास्ता बनाया जा रहा
आदिवासी की जमीन लेने की प्लानिंग की जा रही
रमन सरकार ने भी ऐसी ही कोशिश हुई थी
आपसी सहमति से आदिवासी जमीन ली जा सके,
ऐसा संशोधन लाया गया था
नया संशोधन विधेयक उसी का बदला स्वरूप हो सकता है
बिलासपुर-
छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
घर में लगाई फांसी
मोबाइल नहीं देने पर की खुदकुशी
कक्षा 9वीं की थी छात्रा
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस जांच में जुटी
दुर्ग-
बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश जारी
तकियापारा और लुचकीपारा में हुई तलाशी
पुलिस को जांच में मिले 25 संदिग्ध
संदिग्धों से पूछताछ जारी
सभी संदिग्धों से मंगाए गए वैध दस्तावेज
सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला
सूरजपुर-
दंतैल हाथी ने किसान को कुचला
किसान की मौके पर हुई मौत
इलाके में 7 हाथियों का दल मौजूद
वन विभाग की टीम कर रहा निगरानी
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सरस्ताल इलाके का मामला
सारंगढ़-
सारंगढ़ जिले में सामने आया अनोखा मामला
सरपंच ने दूसरे पंचायत में जुड़वाया अपना नाम
छोटे परसदा के सरपंच मोती पटेल ने जुड़वाया नाम
ग्राम पंचायत कपरतुंगा में जुड़वाया अपना नाम
BLO और प्राधिकृत अधिकारी को नहीं है जानकारी
ग्रामीण ने मामले की शिकायत सारंगढ़ SDM से की
ब्रेकिंग
धान खरीदी पर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बयान
धान खरीदी में सरकार पूरी तरह फेल
पहले से ना प्लानिंग की, ना किसान को सुविधा मिली
राइस मिलर से अनुबंध भी नहीं किया गया
अब दहशत पैदा करने राइस मिलर पर कार्रवाई की जा रही
मिलर पर छापा कार्रवाई पूरी तरह नाजायज, तुरंत बंद हो
नियम से असंतुष्ट होना मिलर का अधिकार
ननकी राम कंवर की बातों में भी पूरी सच्चाई
सरकार मिलर से बात करें, बीच का रास्ता निकले
इंदौर
डीएवीवी की छात्राओं का वीडियो वायरल
वीडियो में पोल डांस करती नजर आ रही छात्राएं
ऑडिटोरियम के बाहर आशीषल डांस का है वीडियो
एक छात्र पोल बनी तो दूसरी उसके आस पास कर रही डांस
IIPS के छात्रों का बताया जा रहा वीडियो
सीनियर स्टूडेंट्स जूनियर स्टूडेंट्स से करवा रहे ऐसी हरकत
बलरामपुर-
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत
दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल, इलाज जारी
कोतवाली थाना क्षेत्र के जाबर गांव की घटना
बालोद- अपडेट
ट्रक और कार में भिड़ंत
हादसे में 6 लोगों की मौत 7 गंभीर
मृतकों में 1 बच्चा, 4 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल
छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे सभी
डौंडी थाना क्षेत्र की घटना
ग्वालियर-
युवक पर किया फायरिंग
आरोपी कल्ली गुर्जर पर मामला दर्ज
प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुआ था विवाद
फायरिंग का वीडियो आया सामने
तिघरा थाना के गुर्जा गांव की घटना
गुना-
सड़क पर अर्थी रखकर ग्रमीण कर रहे अफसर का इंतजार
मुक्तिधाम जाने के लिए नहीं छोड़ा गया था रास्ता
रास्ते में फेंसिंग करके लगा दी गई फसल
ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
मुक्तिधाम की जमीन का किया जाएगा सीमांकन
आरोन थाना क्षेत्र का मामला
सक्ती- जिले के 4 राइस मिलरों पर छापेमार कार्रवाई
श्री बालाजी फूड्स सक्ती, श्री सती दादी एग्रो मालखरौदा
राधारमन अग्रवाल सक्ती, श्री शिव राइस मिल मालखरौदा में मारा छापा
जांच में मिली कई अनियमितताएं, धान का नहीं किया था उचित रख रखाव
खाद्य विभाग, मार्कफेड और FCI टीम की संयुक्त कार्रवाई
बेमेतरा-
जिले के कई धान उपार्जन केंद्रों में आज से धान खरीदी बंद
धान का उठाव नहीं होने से उपार्जन केंद्रों में जगह नहीं
जिले के धान उपार्जन केंद्रों में नहीं हो रहा परिवहन
समिति प्रबंधक धान उठाव नहीं होने से परेशान
पत्र लिखकर उच्चाधिकारियों को दी जानकारी