Today India News and Live Updates 16 December 2024 : रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ प्रवास का दूसरा दिन है। वे बस्तर से राजधानी रायपुर लौट गए है। यहाँ उन्होंने पुलिस विभाग के अफसरों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करते हुए नक्सल उन्मूलन की रणनीति पर गहन चर्चा की है। (Home Minister Amit Shah meeting with Bastar police officers) इस बैठक में खासतौर पर वामपंथी उग्रवाद की समस्या से प्रभावित जिलों के पुलिस कप्तानों ने शिरकत की।
मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह ने सभी पुलिस अधीक्षकों को नक्सल उन्मूलन के लिए बनाई गई रणनीति पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए है। वे इस दौरान इन क्षेत्रों में चल रहे हैं नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा कर रहे थे। अमित शाह ने नक्सल पुनर्वास नीति का प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी पुलिस के आला अफसरों को दिए है। (Home Minister Amit Shah meeting with Bastar police officers) अमित शाह ने कहा है कि, नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सल पीड़ित परिवार, आत्म समर्पित नक्सली और स्थानीय निवासियों को समाज से मुख्यधारा में जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएँ।
इससे पहले शाह ने बस्तर में नक्सली हिंसा में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारों और शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि, सुरक्षा बल के जवानों और निर्दोष नागरिकों को हिंसा की भेंट चढ़ा कर मानवाधिकार की सहानुभूति लेने वाले नक्सली अब एक्सपोज़ हो चुके हैं। मोदी सरकार वामपंथी उग्रवाद से पीड़ित परिवारों के सहयोग के लिए कटिबद्ध है। साथ ही, 31 मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त भारत बना कर इन सभी बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
Amit Shah CG Visit News : सीएम विष्णुदेव साय ने…
2 hours ago