रायुपर। राहुल गांधी के संसद से डिसक्वालिफाई हो जाने के बाद पूरे देश में कांग्रसियों का हल्लाबोल जारी है…आज राजघाट में सत्याग्रह के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया…कुछ जगहों पर तो मुंह पर प्रतीकात्मक ताला लगाकर विरोध भी किया गया..प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया कि उनके शहीद पिता को संसद के अंदर और बाहर अपमानित किया जाता है, भाई को मीर जाफर कहा गया पर किसी पर कभी कोई केस नहीं हुआ..लेकिन सच कहने पर 8 साल चुनाव लड़ने से रोक दिया गया..इधर बीजेपी कह रही है कि फैसला तो कोर्ट का है..कांग्रेस ये बताए कि वो किसका विरोध कर रही है..ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सत्याग्रह से निकलेगा रास्ता? और सत्याग्रह पर सवाल क्यों ?
राहुल गांधी भले ही कानूनी मामला बताकर कुछ नहीं कहने की बात करें लेकिन उनकी संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस बेहद गुस्से में है…लगातार तीन दिन से कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं…रविवार को भी कांग्रेस ने देशभर समेत छत्तीसगढ़ में भी सत्याग्रह आंदोलन किया…रायपुर के गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे कांग्रेसी रघुपति राघव राजा राम और मोदी-अडाणी के पैंफलेट लेकर बैठे रहे…लेकिन सत्याग्रह की वजहों को लेकर कांग्रेस और BJP आमने-सामने हैं…CM भूपेश बघेल ने कांग्रेस के सत्याग्रह की चार वजहें बताईं…
BJP कांग्रेस को कन्फ्यूज बताते हुए तंज कस रही है कि वो आंदोलन की वजह तक तय नहीं कर पाई है…कि आखिर प्रदर्शन हो रहा है तो क्यों और किसके खिलाफ…
BJP भले ही कांग्रेस को कन्फ्यूज करे लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर हवा तो बना ही दी है…अब इससे बदलेगा क्या ये कहना मुश्किल है…
ब्यूरो रिपोर्ट, IBC24
read more: सुपर संडे : निकहत ने दूसरा, लवलीना ने पहला विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण जीता
read more: दूसरी शादी करने वाला हैं इंडियन टीम का ये धाकड़ बल्लेबाज, पहली पत्नी से क्यों हुआ उनका तलाक! जानें