Tija-Pora Tihar: परम्परागत ग्रामीण परिवेश में सजा CM हाउस, तीजा-पोरा तिहार मनाने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पारम्परिक वेशभूषा में पहुंची महिलाएं |

Tija-Pora Tihar: परम्परागत ग्रामीण परिवेश में सजा CM हाउस, तीजा-पोरा तिहार मनाने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पारम्परिक वेशभूषा में पहुंची महिलाएं

Tija-Pora Tihar: परम्परागत ग्रामीण परिवेश में सजा CM हाउस, तीजा-पोरा तिहार मनाने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पारम्परिक वेशभूषा में पहुंची महिलाएं

Edited By :   Modified Date:  September 2, 2024 / 01:17 PM IST, Published Date : September 2, 2024/1:16 pm IST

रायपुर।Tija-Pora Tihar: छत्तीसगढ़ में तीज त्योहारों का अपना ही खास महत्व होता है। ऐसे में आज हरेली के बाद अब तीजा-पोरा के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास को सजाया गया है। जहां तीजा-पोरा तिहार की खास धूम है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री निवास को परम्परागत ग्रामीण परिवेश में सजाया गया है। तीजा-पोरा तिहार मनाने प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पारम्परिक वेशभूषा में महिलाएं पहुंच रही है। वहीं मुख्यमंत्री निवास में तिहार मनाने को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई।

Read More: Emergency Controversy: कंगना रनौत के करियर पर मंडराया खतरा! फिल्म ‘इमरजेंसी’ के खिलाफ याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई आज, उठी रोक लगाने की मांग

बता दें कि, आज  महतारी वंदन योजना की सातवीं  किस्त दो सितंबर को जारी होगी। लेकिन सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि” 2 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में तीज का पर्व मनाया जाएगा। तीज 6 सितंबर को है लेकिन हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि महतारी वंदन योजना की नई किस्त की राशि तीजा के पर्व को देखते हुए 2 सितंबर को दी जाएगी” जिसे माता-बहनों को तीजा का उपहार देंगे।

Read More: ITBP Constable Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए कांस्‍टेबल के पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी 69000 सैलरी, ऐसे करें आवेदन 

Tija-Pora Tihar: छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार तीजा-पोरा के लिए आज सीएम हाउस में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारम्परिक खेलकूदों का आयोजन होगा। पारंपरिक नंदिया-बइला और खिलौनों से सुसज्जित आंगन हुआ। इस दौरान सीएम सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं आज के इस खास पर्व को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री निवास पहुंची। इस दौरान सभी बहनों ने मेहंदी लगवा कर, रहीं चूड़ियां भी पहनी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp