रायपुर।Tija-Pora Tihar: छत्तीसगढ़ में तीज त्योहारों का अपना ही खास महत्व होता है। ऐसे में आज हरेली के बाद अब तीजा-पोरा के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास को सजाया गया है। जहां तीजा-पोरा तिहार की खास धूम है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री निवास को परम्परागत ग्रामीण परिवेश में सजाया गया है। तीजा-पोरा तिहार मनाने प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पारम्परिक वेशभूषा में महिलाएं पहुंच रही है। वहीं मुख्यमंत्री निवास में तिहार मनाने को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई।
बता दें कि, आज महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त दो सितंबर को जारी होगी। लेकिन सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि” 2 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में तीज का पर्व मनाया जाएगा। तीज 6 सितंबर को है लेकिन हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि महतारी वंदन योजना की नई किस्त की राशि तीजा के पर्व को देखते हुए 2 सितंबर को दी जाएगी” जिसे माता-बहनों को तीजा का उपहार देंगे।
Tija-Pora Tihar: छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार तीजा-पोरा के लिए आज सीएम हाउस में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारम्परिक खेलकूदों का आयोजन होगा। पारंपरिक नंदिया-बइला और खिलौनों से सुसज्जित आंगन हुआ। इस दौरान सीएम सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं आज के इस खास पर्व को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री निवास पहुंची। इस दौरान सभी बहनों ने मेहंदी लगवा कर, रहीं चूड़ियां भी पहनी।
Follow us on your favorite platform:
Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की…
3 hours ago