Bhoramdev Titli Sammelan 2024

Bhoramdev Titli Sammelan 2024: इस दिन से होने जा रहा तीन दिवसीय भोरमदेव तितली सम्मेलन का आगाज, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा होंगे शामिल

Bhoramdev Titli Sammelan 2024: इस दिन से होने जा रहा तीन दिवसीय भोरमदेव तितली सम्मेलन का आगाज, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा होंगे शामिल

Edited By :   Modified Date:  September 26, 2024 / 07:43 PM IST, Published Date : September 26, 2024/7:43 pm IST

Bhoramdev Titli Sammelan 2024: रायपुर। कबीरधाम जिले में पहली बार भोरमदेव तितली सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। भोरमदेव तितली सम्मेलन का शुभारंभ 27 सितंबर को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम से होगा। इस दौरान वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रजातियों की तितली की फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। भोरमदेव तितली सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

 

Read More: डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद को लेकर बड़ी खबर! पोल्ट्री फार्म में बनाया जा रहा माता का प्रसाद, खाद्य विभाग ने दी दबिश 

कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री केदार कश्यप, विशेष अतिथि सांसद संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, कवर्धा जनपद अध्यक्ष इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी शामिल होंगे। कबीरधाम वन मंडलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि जून 2024 में भोरमदेव अभ्यारण्य अंतर्गत पहली बार बर्ड सर्वे का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी उपस्थित हुए थे, उन सभी के द्वारा आयोजित बर्ड सर्वे की सराहना की गई। जिससे उत्साहित होकर भोरमदेव अभ्यारण्य की टीम द्वारा सितंबर माह में 28 से 29 सितंबर तक तितली सर्वे का आयोजन किया जा रहा है।

Read More: Kumbhkar Terracotta Yojana: सीएम साय ने इस योजना के तहत कुंभकारों को वितरित किए इलेक्ट्रॉनिक चाक, आय बढ़ाने में मिलेगी मदद 

उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने के उपरांत भोरमदेव अभ्यारण्य तितलियों के संसार के रूप में वर्णित हो जाता है और यहां भरपूर मात्रा में तितलियां के लिए आवश्यक नेक्टर एवं होस्ट पौधे उपलब्ध हैं जो उनके जीवन चक्र के लिए महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि अभयारण्य अंतर्गत 120 से अधिक प्रजाति की तितलियां पाई जाती हैं। भोरमदेव अभ्यारण के अंतर्गत दुर्लभ ऑरेंज ऑक्लिप्स पाई जाती है। जिससे आकर्षित होकर कई तितली प्रेमी भोरमदेव अभ्यारण्य इस तितली की फोटोग्राफी के लिए आते रहते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp