Threat To GST Inspector: ‘सरकार हमने बनाई है, पूछ लेना हम कौन हैं…’ GST इंस्पेक्टर के साथ कारोबारियों ने की गुंडागर्दी

Threat To GST Inspector: 'सरकार हमने बनाई है, पूछ लेना हम कौन हैं...' GST इंस्पेक्टर के साथ कारोबारियों ने की गुंडागर्दी

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 06:27 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 06:27 PM IST

रायपुर। Threat To GST Inspector:  छत्तीसगढ़ में कारोबारियों द्वारा जीएसटी इंस्पेक्टर को धमकाने और उन्हें प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। दो मामला राजधानी रायपुर में सामने आया है जबकि एक मामला रायगढ़ का है। तीनों ही मामले में स्टेट जीएसटी के इंस्पेक्टर, विभाग के आदेश के परिपालन में कारोबारियों के फर्म तक जाकर उनके प्रतिष्ठान की फोटो आयकर विभाग के मोबाइल फोन में अपलोड करना चाहते थे, लेकिन कारोबारियों ने ऐसा करने नहीं दिया। उल्टा उन्हें सीएम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और एसीबी के नाम पर धमका कर उनके साथ अपमानजक व्यवहार किया।

Read More: Road Accident: दर्दनाक हादसा… आपस में टकराई तेज रफ्तार कार और ट्रक, हादसे में तीन की मौत दो घायल 

वहीं कारोबारियों के इस रवैये के खिलाफ प्रदेश भर के जीएसटी इंस्पेक्टर भड़क गए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जीएसटी कमिश्नर को पत्र सौंपा है।  कारोबारियों की प्रताड़ना के दो ऑडियो भी सामने आए हैं। ऑडियो में एक महिला जीएसटी इंस्पेक्टर गुढ़ियारी जाकर एक कारोबारी के फर्म की फोटो लेने और उसे ऐप में अपलोड करना चाही। फर्म का एड्रेस पूछने के लिए जब कारोबारी को फोन किया, तो कारोबारी ने किस तरह से बात की।

Read More: Syed Mushtaq Ali Trophy : 28 गेंदों में ठोका शतक, 10 ओवर में टीम को जिताया मैच, इस युवा बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, तोड़ दिया सूर्या का ये महारिकॉर्ड

Threat To GST Inspector: वहीं इसके दूसरे ऑडियो में जब जीएसटी इंसपेक्टर विभाग के आदेश का पालन कर रहा था तब कारोबारी ने फोन कर उसे हड़काया है, उसे दुकान से बाहर फिंकवाने की धमकी दी है। एक और मामला रायगढ़ में भी आया है। यहां एक महिला जीएसटी इंस्पेक्टर को भी इसी तरह गाली देते हुए धमकाया गया है। इस पूरे मामले में हमने जीएसटी विभाग के उच्च अधिकारी से संपर्क की। उन्होंने भी माना है कि कारोबारियों के दुर्व्यवहार की शिकायत आई है। इस पर जरुर कार्रवाई की जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp