Threat to bomb MMI Hospital : रायपुर। राजधानी रायपुर के एमएमआई अस्पताल में बम रखे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने अस्पताल की बारीकी से जांच की है लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं मिला है।
read more: पिछली सरकारों ने पंजाब को ‘लूटा’, राज्य के विकास पर पैसा खर्च रहे मान : केजरीवाल
बताया जा रहा है कि एमएमआई के ओपीडी इंचार्ज के मोबाइल पर कॉल आया है, हालाकि पुलिस ने अज्ञात कॉल धारक की पहचान कर ली है। यह मामला टिकरापारा थाना इलाके का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी ने ऐसी गलत सूचना क्यों दी है इस मामले का खुलासा होना बाकी है।
MMI अस्पताल में बम रखने की सूचना झूठी निकली है। रायपुर पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है। अफवाह फैलने के लिए अस्पताल प्रबंधन को फर्जी काल किया गया था। जिसके बाद बम डिफ्यूज स्क्वाड और स्नीफर डॉग के साथ अस्पताल की जांच की गई थी। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की पहचान कर ली है। कालीबाड़ी के एक दुकानदार से मोबाइल मांग कर आरोपी ने किया था Opd इंचार्ज को काल किया था। आरोपी की तलाश में रायपुर पुलिस की टीम जुटी है।
कुल मिलाकर शरारत करने के इरादे से युवक ने बम रखे होने की सूचना दी, जबकि वहां कोई बम नहीं मिला, यह सिर्फ एक शरारत थी। MMI R 1 में गणेश प्रधान, पान दुकान का संचालक जिसके मोबाइल से आरोपी ने अस्पताल काल किया था, उसने बताया कि आरोपी ने परिजन को फोन करने के नाम से मोबाइल की मदद मांगी थी, 2 से 3 मिनट बैठा रहा, फिर निकल गया था।