Tokhan Sahu in Modi cabinet: बिलासपुर। बिलासपुर के सांसद तोखन साहू इस बार मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे । आज दोपहर एक बजे तक उनके नाम की किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं थी। फिर अचानक उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया। तब तय हो गया कि तोखन साहू छत्तीसगढ़ से मोदी मंत्री मंडल के नए चेहरे होंगे । उनके नाम की घोषणा होते हैं छत्तीसगढ़ से बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय और विजय बघेल के मंत्री बनने की संभावना खत्म हो गई ।
आपको बता दें कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में साहू समाज ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है, उस जातिगत समीकरण के तहत साहू समाज के तोखन साहू को इस बार मौका दिया गया है। तोखन साहू इसके पहले 2013 में लोरमी विधायक चुने गए थे । 2014-15 में महिलाओं और बालकों के कल्याण संबंधी समिति और विधान समिति छत्तीसगढ़ के सदस्य चुने गए थे । 2015 में उन्हें संसदीय सचिव बनाया गया था ।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं । लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के देवेंद्र यादव को हराया है । चर्चा है कि तोखन साहू को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है । तोखन साहू के मंत्रिमंडल में शामिल होने की प्रमुख वजह ये भी मानी जा रही है कि वह खुद 1 लाख 65 हजार 558 वोट से जीते। भाजपा ने महासमुंद में कांग्रेस के कद्दावर प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को 1 लाख 45 हजार 456 वोटो से हराया। रायपुर के सर्वाधिक साहू संख्या वाले ग्रामीण सीट से भाजपा को सर्वाधिक 1 लाख 7 हजार 609 वोटो की बंपर लीड मिली । दुर्ग में कांग्रेस के साहू समाज के कैंडिडेट राजेंद्र साहू हार गए । राजनांदगांव रायगढ़ सहित अन्य सीटों पर भी साहू समाज ने भाजपा पर भरोसा जताया है। कुल मिलाकर पूरे प्रदेश में साहू समाज ने भाजपा पर विश्वास किया उसी का इनाम केंद्र ने दिया है।
इधर तोखन साहू के मंत्रिमंडल में शामिल होने की खबर फैलते ही दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया । उनका नाम फाइनल होते ही उनके गृह क्षेत्र बिलासपुर में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। बिलासपुर में जश्न की तैयारी की जा रही है।
read more: Bhilai: देश के तीसरे और प्रदेश के सबसे बड़े Summer Camp, शिविर में 27 सौ बच्चों ने लिया हिस्सा |
read more: शीला फोम को तीन से पांच साल में 14-15 प्रतिशत सीएजीआर वृद्धि की उम्मीद: सीईओ