BJP Manifesto 2024 : भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल होंगे ये मुद्दे, GYAN पर रहेगा फोकस, नितिन नबीन ने दी अहम जानकारी
BJP manifesto focus on GYAN: भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए पूरे देश से सभी वर्गों से सुझाव मंगवाया है । छत्तीसगढ़ में भी इसके लिए जगह-जगह सुझाव पेटियां लगाई गई थी । हजारों सुझाव छत्तीसगढ़ की जनता ने भी घोषणा पत्र के लिए दिए हैं ।
BJP manifesto focus on GYAN: रायपुर। पहली बार भाजपा के घोषणा पत्र में राम मंदिर और धारा 370 का मुद्दा नहीं होगा । इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा का घोषणा पत्र ज्ञान (Gyan) पर फोकस होगा । घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों के लिए बड़ी योजना लाने की तैयारी है। भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए पूरे देश से सभी वर्गों से सुझाव मंगवाया है । छत्तीसगढ़ में भी इसके लिए जगह-जगह सुझाव पेटियां लगाई गई थी । हजारों सुझाव छत्तीसगढ़ की जनता ने भी घोषणा पत्र के लिए दिए हैं ।
read more: सेंसेक्स 494 अंक की छलांग से सर्वकालिक उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड
bjp manifesto 2024 pdf पिछले दिनों इसको लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय घोषणा पत्र समिति की बैठक भी हुई थी । मिली जानकारी के अनुसार इस सप्ताह भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र में उन्ही मुद्दों को शामिल करती है जिसे पूरा कर सके । हमने विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी को घोषणा पत्र के रूप में लाया और उसे लगातार पूरा कर रहे हैं । लोकसभा चुनाव में भी हम महिला, किसान, गरीब, युवाओं को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र तैयार कर रहे हैं।
read more: नौकरानी से बनी दिलों की रानी… ऐसे कमा रही लाखों रुपए, डेटिंग के लिए कर रही ऐसे लड़के की तलाश
वहीं कांग्रेसी घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि वो तो अल्पसंख्यकों को संतुष्ट करने का घोषणा पत्र है । हमारा घोषणा पत्र एक संकल्प पत्र के रूप में होगा । हमारी सरकार ने कहा था कि हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित होगी, हमने करके दिखाया। हम कैसे दुनिया में तीसरे इकोनॉमी के रूप में स्थापित हो उसको ध्यान में रख कर तैयार किया जाएगा ।
इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा होगा पिछले बार भी उन्होंने घोषणा पत्र जारी किया था उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है जिससे जनता में नाराजगी है।

Facebook



