ये हैं छत्तीसगढ़ के बंटी बबली! स्वतंत्र मकान और जमीन दिलाने के नाम पर 33 लोगों से की 91 लाख की ठगी

33 people were cheated of Rs 91 lakh in Raipur: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चेतना यादव और निहाल यादव को 90 लाख 97000 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

  •  
  • Publish Date - July 28, 2024 / 06:12 PM IST,
    Updated On - July 28, 2024 / 06:13 PM IST

रायपुर: 33 people were cheated of Rs 91 lakh in Raipur राजधानी में कौशल्या विहार यानि कमल विहार सेक्टर-1 में स्वतंत्र मकान एवं जमीन दिलाने के नाम पर 33 लोगों से अवैध रकम 90 लाख 97000 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपियों द्वारा पटेल चौक लालपुर रायपुर में किराये का मकान लेकर अभय रियल स्टे्स कंट्रक्शन के नाम पर आफिस खोलकर लोगों से धोखाधड़ी किया गया है। आरोपियों द्वारा लोगों से आनलाइन एवं नगदी के माध्यम से रकम लेकर धोखाधड़ी की जाती थी। जिसकी शिकायत पर अपराध क्रमांक 594/24 धारा 318(4), 3(5) भा.न्याय.संहिता के तहत दर्ज किया गया है।

read more:  CG News: कांग्रेस विधायक के पति पर FIR दर्ज, BJP की महिला पार्षद के साथ घर में घुसकर मारपीट के आरोप 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चेतना यादव और निहाल यादव को 90 लाख 97000 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में प्रार्थिया सरिता करकाड़े एवं अन्य 32 लोगों लिखित शिकायत की थी कि वर्ष 2022 से जुलाई 2024 तक अभय कुमार यादव निवासी उड़ीसा एवं उनके साथी चेतना यादव एवं निहाल यादव निवासी लालपुर पटेल चौक सभी साथ मिलकर कमल विहार सेक्टर 01 में स्वतंत्र मकान व जमीन दिलाने के नाम पर प्रार्थिया एवं अन्य से 90,97,000 रुपए लेकर धोखाधड़ी की है।

read more: CG News: रिटायर्ड अधिकारी पर पोर्न वीडियो अपलोड करने का आरोप, ठगों ने लूट लिए 54 लाख रुपए

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिकायत की जांच की। जिसमें पीडितों का कथन लेकर आरोपी चेतना यादव के बैंक आफ बडौदा के खाता क्रमांक- 46738100000613 व निहाल यादव के बैंक आफ बडौदा के खाता क्रमांक- 46738100000605 का जांच करने पर आरोपियों द्वारा लोगों से स्वतंत्र मकान एवं जमीन दिलाने के नाम पर रकम का प्राप्त करना पाया गया।जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा रायपुर में अपराध क्रमांक 594/24 धारा 318(4), 3(5) भा.न्याय.संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया है।

read more: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में मौत: छात्रों ने जवाबदेही की मांग की, सुरक्षा को लेकर चिंता जताई