रायपुर । आज प्रदेश में लू चलने की संभावना है। प्रदेश में हिट वेव जैसी स्थिती बन सकती है। इस संबंध में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। मौसम जानकारों ने सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बाहर ना निकलने की बात कही है। धूप से बचने के लिए आंखों पर चश्मा लगाने की बात कही है। साथ ही लगातार पानी का सेवन करते रहने कि हिदायत दी है।
यह भी पढ़े : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा नए मरीज आए सामने, रिकवरी रेट के आंकड़ों ने दी राहत
छत्तीसगढ़ के साथ साथ मध्यप्रदेश में भी अगले 24 घंटों में तापमान में वृद्धि हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि बैतूल और छिंदवाड़ा जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश, गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़े : प्रदेश को मिलने जा रही दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी इसी महीने हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना