CG Ki Baat/ Image Credit: IBC24
रायपुर। CG Ki Baat: एक के बाद हुए चुनावों में लगातार हार के बाद कांग्रेस में हार का जिम्मेदार कौन यइस पर बहस छिड़ी है ? रिजल्ट के बाद पार्टी में बदलाव की चर्चा चली, कुछ नेचाओं ने तो हार का ठीकरा सीधे सीधे प्रदेश अध्यक्ष पर फोड़ा, लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी कह दिया कि हार के लिए वो अकेले जिम्मेदार नहीं हैं। जाहिर है बीजेपी इन हालात में कांग्रेस पर चुटकी ले रही है तो कांग्रेसी कार्यकर्ता, आलाकमान की तरफ देख रहा है। सवाल ये है कि अध्यक्ष को हार का जिम्मेदार बताना क्या गुटबाजी का नतीजा है, क्या उन्हें पद से हटाने पार्टी के भीतर कोई साजिश रच रहा है ? सवाल ये भी PCC चीफ का हार के लिए जिम्मेदार कलेक्टिव लीडरशिप से किस ओर इशारा है?
2023 में सत्ता में रहकर हारे, फिर 2024 में INDIA गठबंधन के तगड़े माहौल के बावजूद 11 में से 10 सीटों पर हारे और अ 2025 में सभी 10 निगमों में पार्टी की हार हुई।सबसे पुरानी पार्टी की ऐसी स्थिति के बाद पार्टी में परिवर्तन तो होना ही चाहिए। नगरीय निकाय और त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में करारी हार PCC छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की आवाज बुलंद हो रही है। इन हालात के लिए पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने सीधे-सीधे PCC अध्यक्ष को हटाने की मांग की है, इतना ही नहीं नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण में गड़बड़ी, टिकट बेचे जाने जैसे गंभीर दोहराए गए। सभी आरोपों पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी अब खुलकर बात रखी है। दो टूक कहा कि जब हर चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाता है तो हार का वार केवल एक पर क्यों वो अकेले हार के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। जिम्मेदार वो भी हैं जिनकी सहमति से टिकट बंटे बैज ने पार्टी के बड़बोले नेताओं को नसीहत देते हुआ कहा कि, जनादेश हमें नहीं मिला ऐसे में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने सभी नेताओं को साथ रहना चाहिए ना कि पार्टी को कमजोर करने की कोशिश करनी चाहिए।
CG Ki Baat: कांग्रेस के इस हाल पर, भाजपा चुटकी ले रही है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस में दलालों की पूछपरख बढ़ी है, पार्टी में कॉम्पीटीशन चल रहा है कि कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ना है। वैसे, कांग्रेस के भीतर चुनाव के दौरान और उसके बाद सिरफुट्औल के हालात नए नहीं हैं। टिकट बेचने के, गुटबाजी के, हार का जिम्मेदार कौन है इसे लेकर बहस के दौर पहले भी चलते रहे हैं। इस वक्त सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या करारी हार के लिए केवल PCC चीफ जिम्मेदार हैं, क्या अब पार्टी में अन्य बड़े नेताओं की सामूहिक जिम्मेदारी नहीं है ? क्या पार्टी में वाकई कोई परिवर्तन होने वाला है, जो हार की जिम्मेदारी से जुड़ा है ?