Peas Price in Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ में हल्की ठंड महसूस होने लगी है। वहीं, ठंड का सीजन शुरू होते ही अब जबलपुर से नए मटर की आवक शुरू हो गई है। एक तरफ जहां हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं तो ऐसे में भला मटर कैसे पीछे रह सकता है। खुदरा बाजार में भाव 140- 150 रुपए खुले हैं। वहीं, थोक बाजार में मटर 120-125 रुपए किलो बीक रहे हैं।
रायपुर में मटर के दाम
श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति के पदाधिकारी के मुताबिक, जबलपुर से मटर की दो गाड़ियों की आवक हुई है। फिलहाल आवक कम रहने से भाव मजबूत बने हुए हैं। सीजनल आवक में वृद्धि होने के साथ एक-दो सप्ताह में कीमतें घटने की संभावना है। इधर, त्योहारों के बाद आवक कम रहने से अधिकांश सब्जियां 1-2 रुपए किलो महंगी हुई हैं। प्रदेश के किसानों से हो रही टमाटर की आवक के साथ मध्यप्रदेश और बिहार की अच्छी डिमांड निकली है। टमाटर के खुदरा भाव 50-60 रुपए किलो से बढ़कर 60-65 पर पहुंच गए हैं।
Vegetable Price in Raipur
राजधानी के थोक सब्जी बाजार में आवक घटकर 20-25 गाड़ियों की रह गई है। अभी भी 75 प्रतिशत सब्जियों की आवक राज्य के बाहर से हो रही है। स्थानीय आवक करेला, लौकी, भाटा, भिंडी, बरबट्टी और भाजियों की है। ऐसे में थोक बाजार में गाजर 30-35 रुपए, चुकंदर 35-40 रुपए, हरी मिर्च 60-65 रुपए प्याज 45-55 रुपए, धनिया 65-70 रुपए, पत्तागोभी 22-25 रुपए, फूलगोभी 55-60 रुपए, भिंडी 60-65 रुपए, बरबट्टी 65-70 रुपए, लाल बरबट्टी 40-45 रुपए, करेला 40-45 रुपए, तुरई 35-40 रुपए, अदरक 45-50 रुपए, लहसुन 280-320 रुपए, मुनगा 80-90 रुपए, टमाटर 45-50 रुपए, आलू 25-28 रुपए, परवल 70-80 रुपए, डेंस 65-70 रुपए, कुंदरू 35-40 रुपए, खीरा 15-20 रुपए, शिमला मिर्च 75-80 रुपए, भाटा 22-25 रुपए, लौकी 15-20 रुपए, बीन्स 100-120 रुपए, सेमी 60-65 रुपए, ग्वारफल्ली 65-70 रुपए प्रति किलो है. नींबू 2.50 से 3 रुपए प्रति नग है