रायपुर। छत्तीसगढ़ में 76 फीसदी आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ सकता है। विधानसभा से पास होने के बाद आरक्षण संशोधन विधेयक को अभी तक राज्यपाल की मंजूरी नहीं मिली है। 76% आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल का हस्ताक्षर नहीं हुआ है इसी बात को लेकर आदिवासी समाज ने नए राज्यपाल को पत्र लिखा है। समाज ने नवनियुक्त राज्यपाल से 32% ST आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, CM भूपेश ने घटना पर जताया दुख, घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश
बता दें कि बीते दिन ही छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने शपथ ली है। छत्तीसगढ़ में आरक्षण विवाद के बीच नए राज्यपाल की नियुक्ति हुई है। विश्व भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बनाए गए हैं। वहीं मौजूदा राज्यपाल अनुसुइया उइके अब मणिपुर की राज्यपाल होंगी।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के 5 हजार से ज्यादा स्कूलों में लगेंगी सेनेटरी पैड की वेडिंग मशीन, यहां की सरकार ने किया ऐलान
छत्तीसगढ़ में आरक्षण बिल को लेकर सरकार और राज्यपाल के बीच विवाद की स्थिति बनी थी। राज्यपाल अनुसुइया उइके के पास आरक्षण बिल भेजा गया था, लेकिन उइके ने बिल पर हस्ताक्षर नहीं किए, जिसके सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। वहीं, अब केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में विश्व भूषण हरिचंदन को नया राज्पाल बनाया है। अब इस विधेयक पर नए राज्यपाल का रुख क्या होगा इस बात पर सबकी नजर लगी हुई है।