भूपेश सरकार की इस फ्लैगशिप योजना में बड़ा भ्रष्टाचार! सदन में गूंजा मुद्दा, मंत्री ने की जांच की घोषणा

Big corruption in this flagship scheme of Bhupesh government: भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण के तहत, बिना टेंडर, बिना वर्क ऑर्डर पौने चार करोड़ रुपये के टीशर्ट और टोपी खरीदी का मुद्दा उठाया और इसमें जांच कराने की मांग की।

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 06:21 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 06:30 PM IST

रायपुर। Big corruption in this flagship scheme of Bhupesh government छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज भूपेश बघेल सरकार की फ्लैगशिप योजना राजीव गांधी युवा मितान क्लब के भ्रष्टाचार का मुद्दा गूंजा। भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण के तहत, बिना टेंडर, बिना वर्क ऑर्डर पौने चार करोड़ रुपये के टीशर्ट और टोपी खरीदी का मुद्दा उठाया और इसमें जांच कराने की मांग की। काफी देर की बहस और नोंक झोंक के बाद विभागीय मंत्री ने जांच कराने की घोषणा कर दी।

read more:  IAS Transfer in MP: प्रदेश में तीन IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, दो जिलों के कलेक्टर हटाए गए

चर्चा की शुरूआत में विधायक राजेश मूणत के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि टीशर्ट और टोपी खरीदी का कोई वर्क ऑर्डर विभाग ने जारी नहीं किया है। ना ही इस खरीदी का कोई टेंडर जारी हुआ है। फिर पेमेंट का प्रश्न नहीं उठता। इस पर राजेश मूणत ने कड़ी आपत्ति जताई और बताया कि विभाग के अधिकारी करीब डेढ़ लाख टीशर्ट और टोपी की रीसीविंग दी है। जब वर्क ऑर्डर जारी नहीं हुआ, तो सामान की रीसीविंग कैसे दे रहे।

read more: IAS Transfer in MP: प्रदेश में तीन IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, दो जिलों के कलेक्टर हटाए गए

उन्होने कहा कि सभा से पहले, पूर्व सीएम ने सीएस के साथ बैठक कर 9 करोड़ की टीशर्ट और टोपी की खरीदी की जरुरत बताई थी। इससे साफ है कि अधिकारी ने भ्रष्टाचार किया। इसकी जांच होनी चाहिए। लंबी बहस के बाद मंत्री टंकराम वर्मा ने पूरे मामले की जांच कराने की घोषणा कर दी। चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि जांच इस बात की भी होनी चाहिए कि बिना वर्क ऑर्डर के, कोई कारोबारी सप्लाई कैसे कर दिया।

read more: केंद्र ने पुणे पुलिस से प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति की जानकारी मांगी