The Great Chhattisgarh Run: “द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन” हुआ आगाज, 3 हजार प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, आयोजन के जरिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति से कराया रूबरू

The Great Chhattisgarh Run: "द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन" हुआ आगाज, 3 हजार प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, आयोजन के जरिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति से कराया रूबरू

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 01:51 PM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 01:51 PM IST

सुप्रिया पांडे,  रायपुर।

The Great Chhattisgarh Run: लेटस रन कम्युनिटी ने “द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन” का आगाज किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने किया।  इस आयोजन में लगभग साढ़े 3 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अलग-अलग कैटेगिरी में प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया था। प्रतिभागियों ने 6, किलोमीटर 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर की दौड़ लगाई, प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए सभी को मेडल भी प्रदान किए गए।

Read More: Gwalior Road Accident: तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत

The Great Chhattisgarh Run: इस कार्यक्रम में सीएसपीडीसीएल की भी मुख्य भूमिका रही। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि यहां छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्पराओं को दर्शाया गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ की ग्रामीण परिवेश को ध्यान में रखते हुए मंच की सजावट की गई थी। पहाड़ी मैना को ध्यान में रखते हुए प्रतिभागियों के ड्रेस डिजाइन किए गए थे, ताकि अन्य लोग भी इस आयोजन के जरिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति से रूबरू हो सकें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp