Raipur Crime News: राजधानी में नजर आया पुलिस जवान और बदमाश का याराना! वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

Raipur Crime News: इस वीडियो के सामने आने से बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर पुलिस के जवान अपराधियों से ऐसा यारना रखेंगे तो अपराधियों में कानून का डर कैसे होगा और अपराध कैसे रुकेगा?

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 11:02 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 11:04 PM IST

रायपुर: Raipur Crime News रायपुर पुलिस के जवान का एक विवादास्पद और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिस का जवान और निगरानीशुदा बदमाश साथ में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन पर उल्टे सवाल उठ हैं कि आखिर इस याराना से अपराधियों पर कानून का खौफ कैसे रहेगा।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में मौदहापारा का रहने वाला निगरानी शुदा बदमाश साहिल रक्सेल चाकू से केक काट रहा है, और आगे जाकर इसी चाकू से पुलिस के जवान को केक खिला रहा है। साथ ही केक खाने के बाद पुलिस जवान नाच भी रहा है। इतना ही नहीं जवान ने बदमाशों के साथ बकायदा कंधे में हाथ रखकर फोटो भी खींचवाया है।

read more: MCB Tiger News: चिरमिरी क्षेत्र में घूम रही बाघिन पकड़ी गई, वन​ विभाग ने ट्रैंक्विलाइज़ कर अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ा…देखें वीडियो 

Raipur Crime News हद तो तब हो गई जब इन वीडियो और फोटो को बदमाशों ने अपने इंस्टाग्राम के स्टेट्स और स्टोरी में भी लगाया है। इस वीडियो के सामने आने से बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर पुलिस के जवान अपराधियों से ऐसा यारना रखेंगे तो अपराधियों में कानून का डर कैसे होगा और अपराध कैसे रुकेगा?

read more:  CG Ki Baat: शीत सत्र..हंगामा सर्वत्र! विपक्ष का अटैक..सरकार का डिफेंस, धान खरीदी से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेर पाया विपक्ष ?

read  more:  UP Police Constable DV PST Admit Card : अगले हफ्ते से होगा दस्तावेजों का परीक्षण और फिजिकल टेस्ट.. इतने दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp