रायपुर: Kawasi Lakhma arrested, कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार और उसके मुखिया ने कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि तुलसी बाबा मानस में लिखते हैं ‘बरु बल बास नरक कर ताता, दुष्ट संग जनि देई विधाता। अर्थात नरक में रहना अच्छा है, परंतु ईश्वर कभी दुष्ट की संगति ना दे।
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के गिरफ्तार होने की खबर!
तुलसी बाबा मानस में लिखते हैं :- बरु भल बास नरक कर ताता। दुष्ट संग जनि देइ विधाता। ⁰
अर्थात् नरक में रहना अच्छा है, परंतु ईश्वर कभी दुष्ट का संग न दे।जिस तरह जनजाति समाज से आने वाले एक निरक्षर नेता को प्रदेश…
— पंकज कुमार झा (@pankaj_media) January 15, 2025
बता दें कि शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार हो गए हैं। कुछ ही देर में कवासी लखमा को Ed अधिकारियों की टीम कोर्ट लेकर पहुंचेगी। शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश के खिलाफ ED को लेनदेन के सबूत मिले हैं। बता दें कि बीते दो सप्ताह से लखमा से ED पूछताछ कर रही थी।
read more: गलवान में जो कुछ हुआ, उसे दोहराया नहीं जाना चाहिए: सेना प्रमुख
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन इसी बीच खबर आई कि पूछताछ के बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अब जल्द ही ED कवासी लखमा और हरीश लखमा को कोर्ट में पेश करेगी।
Kawasi Lakhma arrested, बता दें कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था।
read more: भारत की राजकोषीय स्थिति 2025 में साख क्षमता को प्रभावित करेगी: मूडीज
इधर इस मामले में डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान सामने आया है। कांग्रेसी कवासी लखमा के साथ नहीं है, उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के समय कवासी लखमा आबकारी मंत्री थे, जब घोटाला चल रहा था तो उन्हें ठग लिया गया। जो लोग इस काम में थे आज उन्होंने उन्हें अकेला छोड़ दिया है, लेकिन जो भी हो कानून तो अपना काम करेगा।