Kumhari Bus Hadsa Update : बस हादसे के मृतकों के परिवार के सदस्य को नौकरी देगी कंपनी, मरने वालो की संख्या बढ़कर हुई 13

Kumhari Bus Hadsa Update : हादसे में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हुई है। कंपनी प्रबंधन ने हादसे में 13 लोगों की मौत होने की पुष्टि है।

  •  
  • Publish Date - April 10, 2024 / 09:36 AM IST,
    Updated On - April 10, 2024 / 09:37 AM IST

रायपुर : Kumhari Bus Hadsa Update : राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को हुए हादसे पर जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को फैक्ट्री प्रबंधन ने 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, कंपनी ने हर मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी बात कही है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार दिए जा रहे हैं। बता दें कि, इस हादसे में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हुई है। कंपनी प्रबंधन ने हादसे में 13 लोगों की मौत होने की पुष्टि है।

यह भी पढ़ें : Kumhari Bus Accident: मृतकों के लिए फैक्ट्री प्रबंधन ने किया मुआवजे का ऐलान, जिला प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार के लिए दिए जा रहे 25 हजार 

हादसे की जांच शुरू

Kumhari Bus Hadsa Update : वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कुम्हारी बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देते हुए कहा, कि जो भी जिम्मेदार दोषी पाए जाएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी। अब यह कमेटी पूरी जांच कर अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी कि इस हादसे के पीछे की क्या वजह थी। घटना के बाद जिस तरह घायलों और कुम्हारी के लोगों के बयान सामने आए हैं उसके बाद बस की फिटनेस से लेकर खदान को खुले छोड़े जाने, खराब सड़क और कंपनी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के सवाल खड़े हो रहे हैं। जिला प्रशासन ने परिजनों को विश्वास दिलाया है कि हादसे की निष्पक्ष जांच होगी। वहीं, इस हादसे की जांच के लिए घटना के दूसरे दिन ही स्थानीय कार्यपालिका मजिस्ट्रेट छत्तीसगढ़ डिस्टीलिरीज कंपनी पहुंचे हैं और इस घटना से संबंधित जांच कर रहे हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp