CG Weather Update: प्रदेश में मानसून का सिस्टम हुआ कमजोर, अगले 3 दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना…

CG Weather Update छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई।

  •  
  • Publish Date - September 17, 2023 / 09:09 AM IST,
    Updated On - September 17, 2023 / 09:09 AM IST

CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। आज शनिवार को भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। कई जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। बीते दिनों छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। वहीं ​अगले 3 दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना भी जताई गई।

Read more: आज से इन राशि के जातकों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, भाग्योदय के साथ व्यापार और नौकरी में मिलेगी तरक्की 

मौसम विभाग के अनुसार, अब 20 सितंबर के बाद अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इससे नदी-नाले उफान पर हैं। इन दो दिनों में केवल रायपुर में ही 161.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में एक जून से लेकर 15 सितंबर तक 937.6 मिलीमीटर बारिश हुई।

Read more: गणेश चतुर्थी से सूर्य की तहर चमकेगी इन राशि वालों की तकदीर, गणपति कृपा से कदम चूमेगी कामयाबी, दूर होगी धन की कमी

CG Weather Update: वहींं राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। देर शाम तक बारिश के आसार हैं। बीते एक जून से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 1179.1 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो की सामान्य से 12 प्रतिशत ज्यादा है। दो दिनों में 161.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे निचले स्तरों पर जलभराव हो गया है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें