Swa Sahayata Samuh CG: स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाएगा रेडी-टू-ईट का काम.. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के इस ऐलान से खुल जाएगी महिला समूहों की किस्मत

बता दें कि तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार ने रेडी टू ईट से जुड़ा कामकाज बीज निगम को सौंप दिया था। पूर्ववर्ती सरकार के इस फैसले पर जमकर राजनीति भी देखने को मिली थी।

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 03:53 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 03:54 PM IST

Swa Sahayata Samuh will get ready-to-eat work : रायपुर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने फिर एक बार बड़ा ऐलान करते हुए कहा हैं कि छत्तीसगढ़ में रेडी-टू-ईट का काम फिर से एक बार स्व सहायता समूहों को सौंपा जाएगा। यह बात उन्होंने पिछले साल मंत्री बनने के बाद भी कही थी जबकि विधानसभा सत्र में एक सवाल के जवाब में भी उन्होंने इसे दोहराया था। हालांकि महिला समूहों को यह काम कब सौपा जाएगा इसकी तिथि निर्धारित नहीं है।

Raipur:मेकाहारा और मेडिकल कालेज में 12-12 गनमैन होंगे मुस्तैद , गलियारों पर रहेगी CCTV की नजर

दरअसल लक्ष्मी  राजवाड़े आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के तीज उत्सव में पहुंची हुई थी। उन्होंने कहा, आंगनबाड़ी में सप्लाई होने वाले रेडी टू ईट का काम जल्द महिला समूहों को दिया जाएगा।

बीज निगम को सौंपा

Swa Sahayata Samuh will get ready-to-eat work : बता दें कि तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार ने रेडी टू ईट से जुड़ा कामकाज बीज निगम को सौंप दिया था। पूर्ववर्ती सरकार के इस फैसले पर जमकर राजनीति भी देखने को मिली थी। भाजपा ने विपक्ष में रहते इस फैसले का विरोध भी किया था। भाजपा का दावा था कि इस फैसले से प्रदेश भर की महिलाओं को रोजगार से वंचित किया गया है।

दी तीज की शुभकामनायें

कार्यक्रम में पहुंची महिला-बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लिखा, “आज कोरिया जिले के बैकुंठपुर मानस भवन में महिला मोर्चा द्वारा आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मन में बहुत प्रसन्नता हुई। इस भव्य आयोजन ने हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर और पारंपरिक मूल्यों की एक बार फिर याद दिलाई। यह उत्सव न केवल महिलाओं की शक्ति और समर्पण को समर्पित था, बल्कि हमारे समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी प्रकट करता है।

Crime News : नाबालिग को उठाकर जंगल में ले गए बाइक सवार, पहले पिलाई शराब और फिर किया गैंगरेप, ऐसे हुआ खुलासा

इस मौके पर हम सभी ने मिलकर खुशियाँ साझा कीं और तीज की खुशियों को मनाया। सभी को इस विशेष पर्व एवं आयोजन समिति को सफल आयोजन की ढेर सारी बधाई एवं शुभकनाएं’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो