Supraja Yojana Helping Pregnant Lady for Healthy Baby and Normal Delivery

‘गर्भवती महिला मन के बांचत हे परान…लइका पैदा होवत हे बलवान’ विष्णुदेव के सुशासन में अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही ‘सुप्रजा योजना’

Supraja Yojana Helping Pregnant Lady! 'गर्भवती महिला मन के बांचत हे परान...लइका पैदा होवत हे बलवान' विष्णुदेव के सुशासन में अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही 'सुप्रजा योजना'

Edited By :  
Modified Date: December 1, 2024 / 03:57 PM IST
Published Date: November 29, 2024 11:00 pm IST

रायपुर: Supraja Yojana Helping Pregnant Lady छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में पिछले 24 सालों में भले ही ताबड़तोड़ विकास किया हो, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर अभी भी वनांचल क्षेत्रों में और विकास होना बाकी है। बार ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती है जब गर्भवती महिला या बीमारी मरीज को खाट या ​किसी अन्य चीजों से ढोकर अस्पताल तक पहुंचाया जाता है। इसका एक कारण ये भी है कि वनांचल के पहाड़ों में बसे गांवों तक सड़क की सुविधा न हो पाना। लेकिन प्रदेश की सत्ता में आसीन होने के साथ ही सीएम विष्णुदेव ने विकास की अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। इसी का तो नतीजा है कि अब खाट में ढोकर नहीं बल्कि एंबुलेंस में मरीज अस्पताल पहुंचते हैं। इतना नहीं जहां एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती वहां सरकार के राज में खुद डॉक्टर मरीज तक पहुंच जाते हैं और गर्भवती महिलाओं और मरीजों का जीवन बचाते हैं।

Read More: OLA New Electric Scooters : सिर्फ 500 रुपए में बुक करें ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन, कीमत से लेकर रेंज तक सब कुछ जानें यहां 

Supraja Yojana Helping Pregnant Lady गर्भवती महिलाओं और गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर से संचालित राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम ‘सुप्रजा’ का संचालन किया जा रहा है। ‘सुप्रजा’ योजना वनांचल में बसे परिवार की गर्भवती महिलाओं के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इस योजना का मकसद है कि गर्भवती महिलाएं स्वस्थ रहें और उनका बच्चा निरोगी पैदा हो। इस योजना के तहत, गर्भवती महिलाओं को आयुर्वेदिक दवाएं, योग, मेडिटेशन, पौष्टिक आहार और गतिविधियां दी जाती हैं।

Read More: Vishnu Ka Sushasan: साय सरकार की पेंशन योजनाओं से जीवन में आई खुशहाली, निशक्तजनों और बुजुर्गों को मिल रही आर्थिक मदद

बात करें सुप्रजा योजना के लाभार्थियों की तो अकेले धमतरी जिले में 1277 गर्भवती महिलाओं ने पंजीयन कराया है। जबकि अब तक 202 ग्रामों में स कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। सबसे अहम बात ये है कि सुप्रजा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को आयुर्वेदिक दवाओं के साथ-साथ योगा भी कराया जाता है। इसका नतीजा ये हुआ कि इस योजना की लाभा​र्थी महिलाओं की सीजेरियन नहीं बल्कि नॉर्मल डिलीवरी हुई।

Read More: JP Nadda in Indore : राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के कार्यक्रम में शामिल हुए जेपी नड्‌डा.. किया कोरोना वैक्सीन का जिक्र, विरोधियों पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत वर्ष 2023-24 से राष्ट्रीय कार्यक्रम सुप्रजा सचालित किया जा रहा है। सुप्रजा कार्यक्रम गर्भवती, नवजात शिशु की देखभाल एवं सुरक्षा हेतु प्रारंभ किया गया है। इन संस्थाओं में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को भारत सरकार की गाईडलाइन के तहत गतिविधियों जैसे प्रतिमाह गर्भवती जांच, शिशु विकास परीक्षण, गर्भवती महिलाओं को शारीरिक, मानसिक तथा भावनात्मक रूप से स्वस्थ रखने हेतु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। उत्तम गुणयुक्त संतान प्राप्ति के लिए गर्भसंस्कार करवाया जा रहा है।

Read More: Vishnu Ka Sushasan: 3100 में धान.. अन्नदाताओं को सम्मान, खरीदी केंद्रों में किसानों को मिल रही सुविधा, विष्णु के सुशासन से खिले चेहरे

गर्भावस्था अनुरूप आहार-विहार संबंधित सलाह (प्रत्येक माह अनुसार आयुर्वेद आहार) तथा प्रत्येक गर्भिणी को गर्भावस्था में किये जाने वाली उपयोगी योगासन की जानकारी योग प्रशिक्षक एवं आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है। ज्यादा से ज्यादा गर्भिणी महिला योग का लाभ ले सके इसलिए आयुष संस्थाओं में योगसत्र का आयोजन भी किया जा रहा है। गर्भावस्था में गर्भवती महिलाओं को आयुर्वेद औषधियां निःशुल्क प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत गर्भावस्था की जटिलताएं कम हुई हैं। साथ ही सिजेरियन डिलीवरी की संख्या घट रही है। जननी एवं नवजात शिशु की प्रसवोत्तर 06 माह तक चिकित्सक द्वारा फॉलोअप किया जा रहा है तथा नवजात शिशु को स्तनपान करवाने हेतु जननी को सलाह दी जा रही है।

Read More: ‘विष्णुदेव’ दिही आवास…जे नक्सली हथियार छोड़ के करही पुर्नवास’ पीएम आवास योजना के तहत 15000 मकान देने की योजना

सुप्रजा योजना महिलाओं की जुबानी

धमतरी जिले वनांचल नगरी विकासखण्ड के गट्टासिल्ली की शारदा निषाद ने गर्भवस्था के दौरान सुप्रजा योजना में पंजीयन कराया था। शारदा की प्रथम होने वाली संतान को IUGR (गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास सामान्य दर से न हो पाना) था। उनके द्वारा सुप्रजा कार्यक्रम के अंतर्गत बताए गए मासानुमासिक विहार, गर्भावस्थाक औषधि का प्रयोग, योग तथा मंत्र श्रवण किया गया। नतीजन उनका प्रसव बिल्कुल नॉर्मल तथा बच्चों का वजन 3.5 ग्राम रहा।

Read More: Today News and Live Updates 1 December 2024 : इंदौर और उज्जैन दौरे पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सोशल मीडिया पर की एमपी बीजेपी की तारीफ 

वहीं, प्रियंका मरकाम ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान बार-बार खून की कमी होती थी, सुप्रजा कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे गर्भावस्था के दौरान उन्होंने गर्भ संस्कार कार्यक्रम अपनाया तथा धात्री लोगों का सेवन साथ में किया। इसके बाद उनका हीमोग्लोबिन पूरे गर्भावस्था के दौरान 11 से ऊपर था तथा उनके द्वारा स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया गया।

Read More: Waqf Board Dissolves : वक्फ बोर्ड भंग, डबल इंजन की सरकार ने अचानक लिया बड़ा फैसला, जारी किया GO 75

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो