Sunil Soni Viral Video: ‘अभी तो चुम्मा है चुनाव के बाद उम्मा है’ सुनील सोनी के वायरल वीडियो पर ये क्या बोल गए पीसीसी चीफ दीपक बैज

Sunil Soni Viral Video: 'अभी तो चुम्मा है चुनाव के बाद उम्मा है' सुनील सोनी के वायरल वीडियो पर ये क्या बोल गए पीसीसी चीफ दीपक बैज

रायपुर: Sunil Soni Viral Video छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर की दक्षिण विधानसभा सीट का उप चुनाव बेहद दिलचस्प होते जा रहा है। जहां एक ओर सत्ता में बैठी भाजपा उपचुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी जीत के लिए पोरजोर ताकत झोंक रही है। दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं। लेकिन आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर के बीच अब वीडियो का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर अब सियासी गलियारे में बवाल मचा हुआ है।

Read More: Sexy Video: भोजपुरी एक्ट्रेस ने मचाया बवाल, कैमरे के सामने दिखाया खतरनाक अंदाज, गोरा बदन देख फटी रह जाएंगी आंखें

Sunil Soni Viral Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनील सोनी एक मुस्लिम शख्स से गले मिल रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को सुनील सोनी ने फर्जी बताया है। उनका कहना है कि ये वीडियो एडिटेड है, जिसने भी ऐसा काम किया है उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये कांग्रेस की ओछी राजनीति है, जिसने भी छेड़खानी की वो जेल जाएगा। कांग्रेस सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ रही है। कांग्रेस के प्रत्याशी को नहीं जानता, इसलिए पूरी कांग्रेस को चुनौती देता हूं। पांच सालों और 15 साल शहर सरकार में रहते क्या काम किया ये बताएं? हम आने वाले पीढ़ी को लाभ मिले इस विजन से हम काम कर रहे हैं, ठीक 1 साल पहले दीपावली पर विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बैजनाथ पारा में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की कोशिश की थी।

Read More: Sai Govt Schemes For Youth: साय सरकार के योजना ले नवा अंजोर.. युवा मन अब होवत हे सजोर, इन योजनाओं से संवर रहा छत्तीसगढ़ का भविष्य

वहीं, सुनील सोनी के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वीडियो में शायद गले लगते और चुम्मा करते दिख रहे हैं। चुनाव में BJP प्रत्याशी गले लगेंगे और चुम्मा भी लेंगे, अभी तो चुम्मा है चुनाव के बाद उम्मा है।

Read More: Rameshwar Sharma on Chinese Crackers : ”पटाखे फोड़े…खूब फोड़े…लेकिन चाइना का नहीं..’ बीजेपी विधायक ने की स्वदेशी सामान लेने की अपील 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो