Sub Inspector Bharti Exam Result Chhattisgarh Latest Update: रायपुर: प्रदेश में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती की परीक्षा का नतीजा अबतक जारी नहीं हो सका हैं। इस परीक्षा के उम्मीदवार लगातार रिजल्ट जारी कर भर्ती की प्रक्रिया पूरा किये जाने की मांग का रहे हैं। आज बुधवार को भी बड़ी संख्या में भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी गृहमंत्री विजय शर्मा के शासकीय आवास के बाहर पहुंचे और उनसे भेंट करने की जिद करते हुए बाहर ही बैठ गए। इस दौरान उनके हाथों में अख़बारों की पुरानी कतरने भी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तैनात पुलिस ने मोर्चा संभाला और आवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई।
अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन की जानकारी जैसे ही गृहमंत्री विजय शर्मा को मिली उन्होंने उम्मीदवारों से वीडियों कॉल पर बात की।
Sub Inspector Bharti Exam Result Chhattisgarh Latest Update: उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के सेवानिवृत्ति के चलते अबतक उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम रुका हुआ था। मंत्री विजय शर्मा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही परिणाम जारी किये जायेंगे।
Follow us on your favorite platform: