'हमारी योजनाओं को रोकने का षड्यंत्र..', राजीव युवा मितान क्लब को बंद करने की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान |Rajiv Yuva Mitan Club

‘हमारी योजनाओं को रोकने का षड्यंत्र..’, राजीव युवा मितान क्लब को बंद करने की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान

'हमारी योजनाओं को रोकने का षड्यंत्र..', राजीव युवा मितान क्लब को बंद करने की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान Rajiv Yuva Mitan Club

Edited By :   Modified Date:  February 14, 2024 / 02:02 PM IST, Published Date : February 14, 2024/2:02 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार वापस आते ही कई लोगों के मन में ये आशंका थी की कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू की गई योजना बंद हो जाएगी। वहीं, आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन तत्कालीन सरकार की योजना ‘राजीव मितान क्लब’ को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला। इस हंगामे के बीच विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा ने ऐलान किया कि इसका ऑडिट कराया जाएगा, युवा मितान क्लब को भंग किया जाएगा।

Read more: Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा जोरदार झटका, प्रदेश महामंत्री समेत हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल 

वहीं, राजीव युवा मितान क्लब को बंद करने की घोषणा पर अब नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कि इस योजना को बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी योजनाओं को रोकने का षड्यंत्र है। वहीं, रायपुर में गौ तस्करी मामले पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा, कि अभी तक गृह मंत्री का जवाब नहीं आया है।भाजपा सरकार गौ तस्कर को नहीं रोक पा रही है। भाजपा सरकार को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।

Read more:  Naxalites Killed Villager: मुखबिरी के शक में नक्‍सलियों ने की ग्रामीण की हत्‍या, इलाके में फैली दहशत 

बता दें कि  राजीव युवा मितान क्लब को बंद करने की घोषमा करते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा था, कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की यह योजना अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई थी। छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था। इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है। हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे