रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार वापस आते ही कई लोगों के मन में ये आशंका थी की कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू की गई योजना बंद हो जाएगी। वहीं, आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन तत्कालीन सरकार की योजना ‘राजीव मितान क्लब’ को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला। इस हंगामे के बीच विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा ने ऐलान किया कि इसका ऑडिट कराया जाएगा, युवा मितान क्लब को भंग किया जाएगा।
वहीं, राजीव युवा मितान क्लब को बंद करने की घोषणा पर अब नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कि इस योजना को बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी योजनाओं को रोकने का षड्यंत्र है। वहीं, रायपुर में गौ तस्करी मामले पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा, कि अभी तक गृह मंत्री का जवाब नहीं आया है।भाजपा सरकार गौ तस्कर को नहीं रोक पा रही है। भाजपा सरकार को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दें कि राजीव युवा मितान क्लब को बंद करने की घोषमा करते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा था, कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की यह योजना अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई थी। छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था। इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है। हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी।
CM Vishnu Deo Sai: सीएम साय ने सपत्नीक देखा फिल्म…
10 hours ago