bhupesh baghel on sai cabinet: रायपुर। सीनियर लीडर्स और पूर्व मंत्रियों को मंत्री पद नहीं मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि रेणुका सिंह, गोमती साय जैसे सांसदों को विधायक चुनाव लड़ाया गया, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर जैसे पूर्व मंत्रियों को मौका नहीं मिला। सरकार से अनुभवी लोगों को साइड किया गया है। उनके दिल पर क्या बीत रही होगी कोई उनसे ही पूछे।
सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेने रवाना हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दौरे को लेकर कहा है कि हमारे एलायंस कमेटी की बैठक है। जिसमें अशोक गहलोत जी सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश और सलूजा जी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कल पहली बैठक है हाई कमान जैसा निर्देश देंगे उसी के अनुसार हम काम करेंगे।
bhupesh baghel on sai cabinet: वहीं राहुल गांधी के वीडियो बनाए जाने को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि यदि कोई एक्टिंग कर रहा है तो उसका वीडियो बनाना अपराध है क्या? सत्ताधारी दल लोकतंत्र का जब मजाक बना रहे हैं तो उसके साथ क्या किया जाए। TMC सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का वीडियो बनाने के मामले में पूर्व सीएम ने यह बात कही है।
बता दें कि लोकसभा में विपक्षी पार्टियों के 146 से ज्यादा सांसदों के निलंबन के विरोध में आज कांग्रेस ने देश व्यापी धरना प्रदर्शन किया गया। राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक पर धरना का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और कई पूर्व मंत्री, विधायक और मौजूदा विधायक, पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने एक सुर से सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र के खिलाफ बताया। भूपेश बघेल ने कहा कि संसद में बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर चर्चा नहीं होती और जो इसे उठाते हैं, उसे निलंबित कर दिया जाता है। यह लोकतंत्र के साथ मजाक है, इसलिए, जो ये मजाक कर रहे हैं उनका मजाक बनाने में पार्टी को कोई खेद नहीं है। कुमारी सैलजा ने भी इसे गलत बताया और संसद सुरक्षा में चूक पर सरकार से जवाब मांगा।