Sachchidanand Upasane on black day of emergency: रायपुर। अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र आज सोमवार 24 जून को शुरू हो गया है। संसद का ये सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। वहीं लोकतंत्र बचाने vs आपातकाल का काला दिवस पर भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस पार्टी जिस तरह से चुनाव में संविधान की बात करती थी मोदी जी पर आरोप लगाकर देश को तोड़ने का काम कर रही थी। इस कार्यक्रम के जरिए जनता को उसकी याद दिलाई जाएगी।
वहीं आपातकाल में किस तरह से आम जनता को, मीडिया को परेशान किया गया। उनका मौलिक अधिकार छिन गया उसकी जानकारी दी जाएगी। आपातकाल की स्थिति से जनता को अवगत कराया जाएगा। कांग्रेस ने अब तक इसके लिए देश की जनता से माफी नहीं मांगा है।
Sachchidanand Upasane on black day of emergency: वहीं आज संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आज हम 24 जून को मिल रहे हैं। कल 25 जून है, जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से समर्पित हैं, जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिवस है।