DA hike news: : रायपुर। महंगाई भत्ता की मांग को लेकर आज राजधानी में रायपुर कलेक्ट्रेट के सामने कर्मचारी प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। राज्य के कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का यह प्रदर्शन राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर किया जा रहा है।
DA hike news: बता दें कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले यह प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां पर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद हैं और डीए की मांग कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों का यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश भर में हो रहा है। राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर कलेक्ट्रेट, इंद्रावती भवन समेत सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन किया जा रहा है। कई जगह से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं।