रायपुर। Awareness Against Cyber Crime: इन दिनों साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन इससे जुड़े कई मामले सामने आते रहते हैं। वहीं साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन के द्वारा रायपुर के मैग्नेटो मॉल में एक शानदार नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ इकाई की प्रमुख रूपल विजय पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम से संबंधित खतरों और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं इसके साथ ही बैनर और पोस्टर के जरिए भी साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की भी प्रस्तुति हुई, जो आयोजन को और आकर्षक बना रही थी।
Awareness Against Cyber Crime: दरअसल, 10 जनवरी को साइबर क्राइम पर रिलीज सोनू सूद की फिल्म फतेह का प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम में साइबर विशेषज्ञ और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिन्होंने इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए और लोगों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए।