Swachchh Parisar Swachchh Jeevan Abhiyaan: आश्रम और छात्रावासों की स्वच्छता के लिए अलर्ट मोड पर प्रशासन, प्रमुख सचिव ने दिए ये निर्देश

Swachchh Parisar Swachchh Jeevan Abhiyaan: आश्रम और छात्रावासों की स्वच्छता के लिए अलर्ट मोड पर प्रशासन, प्रमुख सचिव ने दिए ये निर्देश

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 12:33 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 12:33 PM IST

रायपुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सानमणि बोरा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आश्रम-छात्रावासों में साफ-सफाई के लिए ‘स्वच्छ परिसर स्वच्छ जीवन’ अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार, पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के लक्ष्यों को समय-सीमा में पूरा कर करने के भी निर्देश दिए।

Read More: CG Nikay Panchayat Chunav 2025: एक साथ होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, 15 जनवरी तक मतदाता सूची का होगा प्रकाशन, कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान 

प्रमुख सचिव सानमणि बोरा ने कहा कि, इन योजनाओं के तहत पात्र हितग्राही योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे इसका भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। बता दें कि, बैठक नवा रायपुर स्थित आदिम जातिअनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में आयुक्त पी.एस.एल्मा, अपर संचालक संजय गौड़ सहित सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Read More: Aadhar Card New Rules : आधार कार्ड को लेकर आया नया अपडेट.. बदल गए ये नियम, जानें अब कैसे बदलेगा नाम और पता 

प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने कहा कि, छात्रावास आश्रमों में प्राप्त सामग्री के उपयोग से पूर्व निर्माण एवं क्रय समिति से अनुमोदन के साथ ही सामग्री का भौतिक सत्यापन भी कराया जाए। उन्होंने सहायक आयुक्तों को अनुदान प्राप्त शासकीय संस्थाओं की हर चार माह में बैठक लेने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा न्यायालयीन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के संबंध में निर्देश दिए।

Read More: CM Sai on Martyr Sudarshan Vetti: शहीद सुदर्शन की शहादत को कभी नहीं भूलेगा छत्तीसगढ़, सीएम साय ने कहा – ‘कान खोलकर सुन लें नक्सली..’ 

बोरा ने छात्रावास-आश्रमों की साफ-सफाई के संबंध में ष्स्वच्छ परिसर स्वच्छ जीवनष् अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। इस अभियान के अंतर्गत छात्रावास-आश्रमों में स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ रसोई घर, बच्चों की क्लासरूम एवं शयन कक्ष में साफ सफाई, परिसर में साफ सफाई, किचन गार्डन एवं परिसर में डी.डी.टी. का छिड़काव इत्यादि व्यवस्थाएं किया जाना है। इसके अलावा बच्चों को टीकाकरण, सिकलसेल जांच, मलेरिया जांच, एनीमिया जांच एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

Read More: CG Hindi News: पर्यटन के मानचित्र पर सरगुजा को मिलेगी विशेष जगह, सीएम साय ने जनप्रतिनिधियों से मांगा अहम सुझाव 

प्रमुख सचिव ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रवेश बढ़ाने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। पीवीटीजी समुदाय का कोई भी बच्चा शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए, इसका पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों में पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए और सहायक आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए।

Read More: PM Kisan Samman Nidhi Update : पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट.. बढ़ सकती है सम्मान निधि की राशि, बजट पर टिकी किसानों की निगाहें 

प्रमुख सचिव  बोरा द्वारा टीआरटीआई परिसर में निर्माणाधीन शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्य की अपेक्षित प्रगति ना होने पर निर्माण एंजेसी के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को पूर्ण गुणवत्ता सहित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp