PM Shri School Scheme: 83 ‘पीएम श्री स्कूल’ सौर ऊर्जा से होंगे रोशन, सीएम साय के निर्देश पर शुरू हुआ काम…

PM Shri School scheme | Solar power plant approved CG | मुख्यमंत्री के निर्देश पर क्रेड़ा ने शुरू किया काम, अब तक 1152 स्कूलों में ऑफग्रिड

  •  
  • Publish Date - February 2, 2024 / 09:48 AM IST,
    Updated On - February 2, 2024 / 09:49 AM IST

PM Shri School scheme: रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘पीएम श्री’ स्कूलों को तेजी से अपग्रेड किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के दिशा-निर्देशानुसार क्रेडा द्वारा 83 पीएम श्री स्कूलों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र की स्वीकृति दी गई है। ‘पीएम श्री स्कूल’ योजना के तहत प्रदेश के ऐसे अविद्युतिकृत स्कूल भवनों में नियमित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए विभिन्न क्षमता के ऑफग्रिड सोलर पावर प्लांटों की स्थापना की जा रही है, जिससे विद्यालयीन समय में बढ़ोत्तरी, शिक्षा संबंधी आधुनिक उपकरणों के संचालन तथा रात्रिकालीन सुरक्षा में भी सहायक सिद्ध हो रही है।

Read more: Road Accident: तेज रफ्तार कार ने पुलिस कर्मियों के बेटों को बुरी तरह रौंदा, एक अन्य गंभीर रूप से घायल… 

‘पीएम श्री स्कूल’ में सोलर पावर प्लांट से आधुनिक शिक्षा जैसे- स्मार्ट क्लासेस, कम्प्यूटर एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्ययनरत विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके साथ ही विद्यार्थियों में ऊर्जा संरक्षण एवं हरित ऊर्जा के प्रोत्साहन के लिए जागरूकता उत्पन्न हो रही है। क्रेडा द्वारा प्रदेश में अब तक 1152 स्कूलों में 1504 किलोवाट क्षमता के ऑफग्रिड सोलर पावर प्लांटों की स्थापना की जा चुकी है। साथ ही 39 समग्र शिक्षा अंतर्गत स्कूलों में सौर विद्युतिकरण के कार्य प्रगतिरत है।

Read more: Forest workers on Indefinite Strike: वन कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, इन चार सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन 

PM Shri School scheme: मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा राजेश सिंह राणा के निर्देशानुसार दूरस्थ एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों के सभी स्कूलों में स्थापित संयंत्रों की उच्च गुणवत्ता एवं सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर नियमित आंकलन किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों में विद्युति आवश्यकतानुसार नए सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए पहल की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp