कबाड़ की आड़ में गौ-तस्करी का चौंकाने वाला खुलासा, ट्रकों में देवी-देवताओं के नाम के पीछे कसाई का काम

cow smuggling under the guise of junk: सरकारी जमीन में सलीम कबाड़ी के कब्जे को तोड़ने के दौरान यार्ड से ऐसे ट्रक मिले हैं जिनमें गौ तस्करी को लेकर बदलाव किए हुए थे।

रायपुर। cow smuggling under the guise of junk रायपुर में अवैध कबाड़ का सबसे बड़ा काम करने वाले सलीम कबाड़ी के यार्ड में कार्रवाई के दौरान रायपुर पुलिस को गौ-तस्करी से जुड़े सनसनीखेज और चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं। सरकारी जमीन में सलीम कबाड़ी के कब्जे को तोड़ने के दौरान यार्ड से ऐसे ट्रक मिले हैं जिनमें गौ तस्करी को लेकर बदलाव किए हुए थे।

read more: CG Mitanin salary : मितानिनों को अब सीधे उनके खाते में मिलेंगे पैसे, कल ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि का भुगतान करेंगे सीएम साय 

यहीं नहीं यार्ड किसी मिश्रा जी के नाम से संचालित था और उसमें खड़े ट्रकों में देवी-देवताओं के नाम से ट्रांसपोर्ट का नाम दर्ज था। एएसपी लखन पटले ने बताया की सलीम कबाड़ी के बेटे और साथियों के खिलाफ मवेशी तस्करी के अपराध दर्ज हैं। इस मामले में भी ऐसे ही तथ्य मिले हैं जिनकी गंभीरता से जांच की जा रही है।

read more:  छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल, इस जिले में थाना चौकी प्रभारी समेत कई आरक्षकों का तबादला