Shankaracharya Nischalananda's big statement on Modi-yogi

मोदी ने गौ रक्षकों को गुंडा कहलवाया, योगी ने वैध बूचड़खानों को अनुमति दी, ये तो गौ हत्या का समर्थन हुआ: शंकराचार्य

Edited By :  
Modified Date: February 12, 2023 / 02:46 PM IST
,
Published Date: February 12, 2023 2:46 pm IST

Shankaracharya Nischalananda’s big statement: छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज आज राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय मीडियाकर्मियों से बातचीत की और उनके सवालों का जवाब भी दिया। जगद्गुरु मौजूदा सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की नीतियों से खासे नाराज दिखें। उन्होंने दोनों ही नेताओं पर बड़े आरोप भी लगाए। इतना ही नहीं बल्कि जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सुप्रीम कोर्ट से भी असहमत नजर आएं।

Sarkari naukari 2023 : पुलिस से लेकर राजस्व विभाग में बम्फर भर्तियां, एक्साइज विभाग में 389 पदों पर होगी बहाली

Shankaracharya Nischalananda’s big statement: जगद्गुरु शंकराचार्य ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने गौरक्षों को गुंडा कहलवाया था। इसी तरह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वैध बूचड़खानों को अनुमति दी। उन्होंने आगे कहा की यह तो गौ हत्या का समर्थन हुआ। उन्होंने पूछा की गौरक्षकों को गुंडा कहने वाले पीएम और एससी से क्या उम्मीद की जा सकती हैं? ऐसा कहने और करने वालों को इस बात का पश्चाताप है क्या?

IND vs AUS 2nd Test 2023: इस धाकड़ बल्लेबाज को मिलेगी हार की सजा, दूसरे टेस्ट के लिए हो सकते हैं प्लेयिंग 11 से बाहर

Shankaracharya Nischalananda’s big statement: एक अन्य सवाल की हिन्दू राष्ट्र में मुसलमान और इसाईयों का क्या स्थान है के जवाब में जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद ने दावा किया की हम सबके पूर्वज सनातनी थे। उन्होंने आगे कहा की यीशू जी की प्रतिमा जो रोम में है, उसे ढंककर रखा गया है। इतना ही नहीं बल्कि यीशू की यह प्रतिमा वैष्णव तिलक से युक्त हैं। इस प्रतिमा को ढंक दिया गया हैं ताकि दूसरे लोग उनसे प्रेरणा न ले लें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers