रायपुर: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महराज ने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार गाय को राज्य माता का दर्जा दे। मुख्यमंत्री को कहना चाहूंगा ज्यादा देर ना करें। महाराष्ट्र सरकार ने गाय को राज्य माता का दर्जा दे दिया है। हिंदुओं के देश में हिंदुओं की माता को कब तक काटते रहेंगे।
वहीं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के फटाका फोड़ने वाले बयान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा उनकी व्याख्या के लिए हम उनकी तरह शास्त्र पढ़े नहीं। हमनें तो दीपावली शास्त्र के अनुसार मनाई है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ही हिंदू राष्ट्र बनाए जाने के बयान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए । लेकिन उसमें हिंदू धर्म होगा कि नहीं यह सवाल है ? हिंदू हिंदू कहने से क्या हो जाएगा? हिंदू धर्म को पहले समझो। जिस व्यक्ति के जीवन में हिंदू धर्म होगा वह अपने आप में राष्ट्र होगा।
बता दें कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महराज छत्तीसगढ़ में है, इसी बीच धर्मेंद्र यादव के निवास पर नेता प्रतिपक्ष चरण दासमहंत के साथ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त करने दीपक बैज पहुंचे हुए थे। उन्होने कहा कि शंकराचार्य जी साक्षात ज्ञान के प्रकाश हैं, उनका प्रत्येक शब्द अनुकरणीय है।
छत्तीसगढ़ सरकार गाय को राज्य माता का दर्जा दे, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज के इस बयान पर कांग्रेस चीफ दीपक बैज ने कहा कि देश में गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग हो रही है, लेकिन BJP गौमाता के नाम पर केवल राजनीति करती है।
CM Vishnu Deo Sai: सीएम साय ने सपत्नीक देखा फिल्म…
10 hours ago