Shalimar Kurla Express Accident: रायपुर ट्रेन एक्सीडेंट: DRM ने दिए जांच के आदेश.. 2 की हालत गंभीर, घायलों के नाम आये सामने..

रेलवे के मुताबिक इस हादसे शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस के B-4, B-5, B-6, S-6, S-7 कोच डैमेज हुए हैं। फिलहाल डीआरएम रायपुर ने पूरे घटनाक्रम के जाँच के आदेश दे दिए हैं।

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 01:36 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 02:14 PM IST

रायपुर: आज सुबह मुंबई-हावड़ा मार्ग पर रायपुर-उरकुरा के बीच उस वक़्त बड़ा हादसा टल गया जब शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस पर ट्रैक किनारे मौजूद एक पोल जा गिरा। (Shalimar Kurla Express Accident Raipur) इस दौरान ट्रेन चल रही थी। वही पोल की चपेट में आकर छह लोग घायल भी हो गए थे जिनका इलाज किया जा रहा हैं। रेलवे के डीआरएम ने इस पूरे घटना के जांच के निर्देश दे दिए हैं।

PM Modi In Jharkhand : ‘इन्हें विकास का क, ख, ग, घ भी मालूम नहीं’, पीएम मोदी ने कांग्रेस और JMM पर साधा निशाना 

ताजा जानकारी के मुताबिक इस घटना में छह लोग घायल हुए थे जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। घायलों में दो लोग पश्चिम बंगाल के, एक छत्तीसगढ़ और एक रेलवे का स्टाफ शामिल हैं। इनमें सोमिल मंडल, पश्चिम बंगाल (30) , नारायण बाग, पश्चिम बंगाल, रेलवे सफाईकर्मी (30) और देवारी धीवर, जैजैपुर (30) को हॉस्पिटलाइज किया गया हैं।

रेलवे के मुताबिक इस हादसे शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस के B-4, B-5, B-6, S-6, S-7 कोच डैमेज हुए हैं। (Shalimar Kurla Express Accident Raipur) फिलहाल डीआरएम रायपुर ने पूरे घटनाक्रम के जाँच के आदेश दे दिए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp