5 अगस्त को शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती, CM भूपेश बघेल ने नम आँखों से किया बस्तर टाइगर को याद..

  •  
  • Publish Date - August 4, 2023 / 11:49 PM IST,
    Updated On - August 4, 2023 / 11:49 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री और लोकप्रिय नेता स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की 5 अगस्त को जयंती पर उन्हेें नमन किया है। (Shaheed Mahendra Karma birth anniversary) सीएम बघेल ने उन्हें याद करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता और मंत्री के रूप में महेन्द्र कर्मा जी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली और छत्तीसगढ़ के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। वे सिर्फ एक राजनेता नहीं थे, बल्कि एक बेहद संवेदनशील, जागरूक और भावुक इंसान भी थे। कर्मा जी आदिवासियों के हक की हर लड़ाई में दमदारी से अपनी बात रखते थे, इसलिए वे बस्तर टाइगर के नाम से भी जाने जाते थे। उनके जैसे निःस्वार्थ व्यक्ति और पारदर्शी मित्र का साथ मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। कर्मा जी ने जीवन के अंतिम क्षण तक आदिवासियों की बेहतरी के लिए संघर्ष किया। झीरम घाटी नक्सल हमले में उनकी शहादत छत्तीसगढ़ भुला नहीं पाएगा।

गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि का अंतरण: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीधे खातों में भेजेंगे पैसे, जानें अबतक कितना हुआ भुगतान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महेन्द्र कर्मा की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए राज्य सरकार ने बस्तर विश्वविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर किया और उनके नाम पर प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना प्रारंभ की गई है। (Shaheed Mahendra Karma birth anniversary) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्मा जी के विचार और जीवन मूल्य हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें