Congress Important Meeting Raipur || Image- IBC24 News File
Congress Important Meeting Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की पहली महत्वपूर्ण बैठक 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी। यह बैठक राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। निकाय और पंचायती चुनाव में मिली करारी हार के बाद यह बैठक कांग्रेस के लिए अहम मानी जा रही है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे, जिसमें नेता प्रतिपक्ष सहित तीनों प्रभारी सचिव भी मौजूद रहेंगे।
हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को करारा झटका लगा है। प्रदेश के सभी 10 नगर निगमों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, जबकि अधिकांश नगरपालिका और नगर पंचायतों में भी पार्टी को निराशा हाथ लगी। ऐसे में, बैठक के दौरान इस हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी और यह तय किया जाए कि हार की जिम्मेदारी कौन लेगा, इसकी भी संभावना है।
Congress Important Meeting Raipur: कांग्रेस की हार के बाद संगठन में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ वरिष्ठ नेता खुले तौर पर अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे पार्टी की आंतरिक गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। बैठक में नाराज नेताओं से संवाद किया जा सकता है और संगठन में आवश्यक बदलावों पर चर्चा हो सकती है।
बिलासपुर में निकाय चुनाव को लेकर मिली शिकायतों के मद्देनजर पार्टी ने एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी आने वाले दिनों में चुनाव में हुई संभावित गड़बड़ियों की जांच करेगी और रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। साथ ही, पार्टी के एक विधायक के खिलाफ भी शिकायतें सामने आई हैं, जिन पर बैठक में चर्चा होने की संभावना है।
Congress Important Meeting Raipur: बैठक में केवल संगठनात्मक मुद्दों पर ही नहीं, बल्कि आगामी विधानसभा सत्र और बजट को लेकर भी चर्चा की जाएगी। विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस, सरकार की नीतियों और बजट प्रस्तावों पर अपनी रणनीति तय कर सकती है, जिससे सदन में प्रभावी विरोध दर्ज कराया जा सके। इस बैठक से यह साफ हो जाएगा कि कांग्रेस आने वाले समय में अपनी रणनीति किस दिशा में ले जाएगी और क्या संगठन में बदलाव की कोई ठोस पहल की जाएगी।