placement camp for unemployed youth

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, आज से इन जगहों पर लगेगी प्लेसमेंट कैंप, विभिन्न सेक्टरों में मिल सकती है नौकरी…

Sector wise placement camp for unemployed youth Raipur छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

Edited By :   Modified Date:  August 17, 2023 / 06:51 AM IST, Published Date : August 17, 2023/6:45 am IST

placement camp for unemployed youth Raipur : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। अगस्त महीना युवाओं के लिए खास बनने जा रहा है। 5 दिन प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। खुशखबरी यह है कि कैंप खुद बेरोजगार युवाओं के घर तक आएगा। बता दें कि रायपुर में सेक्टरवार प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा, जो कि 17 से 23 अगस्त तक आयोजित होगा। स्वरोजगार के लिए लोन भी दिया जाएगा। इस कैंप में शामिल होने के लिए रायपुर रोजगार संगी पोर्टल और मोबाइल एप पर पंजीयन कर सकते हैं।

Read more: देर रात तक चली भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, इस मुद्दे को लेकर हुई चर्चा, जानें चुनाव को लेकर क्या रणनीति बनी 

जिला प्रशासन रायपुर की ओर से 17 से 23 अगस्त तक रायपुर जिले में सेक्टरवार प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई सेक्टर में अलग-अलग विभागों के लिए कैंप आयोजित होगा। इसमें होटल-रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल और मेडिकल, औद्योगिक, उत्पादन कंपनी और विद्युत सुरक्षा संस्था एवं गैर तकनीकी क्षेत्र और लोन मेला आयोजित की जाएगी।

यहां देखें कब, कहां लगेगा कैंप

17 अगस्त को होटल और रेस्टोरेंट सेक्टर के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सड्डू रायपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा।
18 अगस्त को हॉस्पिटल और मेडिकल लेबोरेटोरी सेक्टर के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, रायपुर
19 अगस्त को औद्योगिक, उत्पादन और तकनीकी क्षेत्र सेक्टर के लिए अडवानी आर्लिकन स्कूल बीरगांव, रायपुर
22 अगस्त को वित्तीय, सुरक्षा संस्थाएं और गैर तकनीकी क्षेत्र सेक्टर के लिए लाईवलीहुड कॉलेज जोरा, रायपुर
23 अगस्त को स्वरोजगार अवसरों के लिए लोन मेला लाइलीवुड कॉलेज जोरा, रायपुर में आयोजित की जाएगी।

Read more: सूर्य का सिंह राशि में करने जा रहे गोचर, बदल जाएगी इन 8 राशियों के जातकों की किस्मत, मिलेगा इन 3 बड़े राजयोग का लाभ 

placement camp for unemployed youth Raipur : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, प्लेसमेंट कैंप और लोन मेला में शामिल होने के लिए रायपुर रोजगार संगी पोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से पंजीयन इस लिंक https://raipurrozgarsangi.com/ से कर सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें