रायपुर। CG Ki Baat: प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद, पार्टियों की इस वक्त की सबसे बड़ी चुनौती है, वार्डों, अध्यक्ष और मेयर के लिए सही कैंडिडेट को मैदान में उतारना, जितना जल्दी ये पूरा होगा, प्रचार में उतना ही वक्त मिलेगा,जितना जल्दी दावेदारों में से प्रत्याशी चुनकर सामने लाया जाएगा, उतने जल्दी से टिकट ना मिलने वाले नाराज लोगों को मनाया जा सकेगा। अबकी बार मेयर का चुनाव डायरेक्ट जनता करेगी, इसलिए पार्टियों के सामने चुनौती दोहरी है, रायपुर जैसे शहरों में, जहां 4-4 विधानसभा सीटों के बराबर एक नगर निगम है, दोनों दलों का दावा है कि वक्त पर सब कुछ शांतिपूर्वक सम्पन्न हो जाएगा, लेकिन मेयर्स पर माथापच्ची के बीच अभी से फूटते लेटर बम पर इन दावों पर सवाल उठा रहे हैं।
तरीख से नामांकन शुरू होने के बाद, अब बीजेपी-कांग्रेस दोनों खेमों में नगरीय निकाय चुनाव के लिए महापौर, अध्यक्ष,पार्षद प्रत्याशी तय करने माथापच्ची जारी है।कांग्रेसी खेमे में, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने नामों का पैनल, जिला कांग्रेस कमेटी को दे दिया है, जिसपर रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी ने मैराथन बैठकें की, बैठक में महापौर और पार्षद पद पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी रहे नेता और वरिष्ठ नेताओं की एकराय बनाने की कोशिश की गई, बैठक में अकेले रायपुर में महापौर पद के लिए वरिष्ठ नेताओं की पत्नियों समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा दावेदार सामने आए, कुल 70 वार्डों में से आधे से अधिक वार्डों में 10 से ज्यादा आवेदन आए, बताया गया कि 70 में से 30 से अधिक वार्डों में एक नाम तय हो गया है…जबकि महापौर पद के लिए 3 से 4 नामों का पैनल पीसीसी को भेजा जाएगा।
इधऱ, बीजेपी में भी हालात जुदा नहीं हैं, सभी निकायों में एक दर्जन से अधिक दावेदार सामने हैं। अकेले राजधानी रायपुर में मेयर पद के लिए 10 से अधिक दावेदार हैं, महापौर कैंडिडेट तय करने शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में भाजपा कोर कमेटी, संभागीय चयन समिति और जिला चयन समिति के पदाधिकारियों की बैठक,माना जा रहा है शुक्रवार को बैठक के बाद नगरीय निकायों के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा कर दे, वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के लिए एक अनार सौ बीमार वाले हाल हैं, जिला चयन समिति, सीनियर नेताओं से विचार कर नाम शॉर्ट लिस्ट करने में जुटे हैं। प्रत्याशी चलन प्रक्रिया पर पार्टियां एक दूसरे पर निशाना भी साध रही हैं। बीजेपी का तंज है कि कांग्रेस में तो सब कुछ ऊपर से तय होता है, गनीमत रहे कि मारपीट ना हो जाए, जवाब में कांग्रेसी नेता कह रहे हैं कि बीजेपी अपने खेमें का ख्याल रखे, सिरफुट्टवल की नौबत तो बीजेपी में है।
CG Ki Baat: एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से इतर, ये पूरी तरह से साफ है कि इतने दावेदारों के बीच एक नाम तय करना ना बीजेपी के लिए आसान है ना ही कांग्रेस के लिए जैसे ही नामों का ऐलान होगा तो टिकट ना मिलने से नाराज नेताओं-कार्यकर्ताओं को मनाना भी बड़ी चुनौती है, सवाल ये है कि कौन सा दल इसे पहले और बाखूबी से कर पाता है।