भिलाई: School Teacher Marry With Driver ‘न उम्र की सीमा हो….न जन्म का बंधन’ ये तो आपने गजल सम्राट जगजीत सिंह की गजल में सुना ही होगा। लेकिन भिलाई में जन्म का बंधन लांघने के चलते बड़ा बवाल हो गया। इतना ही नहीं नौबत मारपीट की आ गई और लड़के के पिता का सिर फूट गया। अब तक तो समझ ही गए होंगे कि मामला प्यार मोहब्बत का है। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला?
School Teacher Marry With Driver दरअसल भिलाई स्टील प्लांट के एक अधिकारी की बेटी ने ड्राइवर से शादी कर ली और पूरा बवाल यहीं से शुरू हुआ। बताया गया कि अधिकारी की बेटी शैवी ताम्रकार राजधानी रायपुर के एक स्कूल में पढ़ाती थी। इसी स्कूल में आशुतोष देशपांडेय नाम का युवक वाहन चालक के तौर पर काम करता था। दोनों के बीच यहां काम करने के दौरान दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
दोनों ने अपने प्यार को मुकम्मल बनाने का फैसला करते हुए शादी करने की ठान ली और 6 नवंबर को आर्य समाज में 7 जन्मों की कसम खाते हुए एक दूजे के हो गए। शौली के घर वालों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी।
वहीं, शादी के बाद शैवी और आशुतोष को जब परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की बात पता चली तो दोनों नेवई थाने पहुंचे। यहां दोनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बालिक हैं और अपनी मर्ज से शादी की है। बयान दर्ज कराने के बाद दोनों थाने से चले गए। लेकिन शैवी के पिता ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसके चलते उन्हें वहां भी जाना पड़ा। लड़की अपने पति, ससुर और रायपुर की दो महिला अधिवक्ता के साथ बयान दर्ज कराने पहुंची थी।
इसी दौरान भिलाई सेक्टर 6 स्थित महिला थाने में लड़की के माता-पिता, मामा और अन्य लोग आ गए। महिला थाने में दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बहस और हुज्जतबाजी का वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।