BJP Saugat-e-Modi Kit: मुस्लिम समुदाय को भाजपा सरकार की ईदी.. रायपुर के बैजनाथपारा में शुक्रवार को होगा ‘सौगात-ए-मोदी’ किट का वितरण..

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "सौगात-ए-मोदी" पहल का स्वागत किया और उनकी इस पहल की सराहना की।

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 06:23 PM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 06:23 PM IST
Saugat-e-Modi Kit distributed in Chhattisgarh

Saugat-e-Modi Kit distributed in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ बीजेपी का "सौगात-ए-मोदी" कार्यक्रम, मुस्लिम परिवारों को सहायता।
  • ईद के मौके पर जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को राशन किट वितरण।
  • भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा देशभर में 32 लाख परिवारों तक पहुंचेगा।

Saugat-e-Modi Kit distributed in Chhattisgarh : रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी द्वारा “सौगात-ए-मोदी” कार्यक्रम का आयोजन कल किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को सामग्री वितरित की जाएगी। आयोजन वक्फ बोर्ड ऑफिस और बैजनाथपारा में आयोजित किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इस मौके पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी उपस्थित रहेंगे और कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।

Read More: Ban on Big Boss: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर लगेगा बैन! अश्लीलता परोसने का आरोप, जानें किसने की है प्रतिबंध की मांग

क्या है सौगात-ए-मोदी?

दरअसल भारतीय जनता पार्टी और केंद्र के मोदी सरकार ने इस साल ईद के मौके पर गरीब व अपेक्षाकृत मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवारों को राशन किट वितरित करने का फैसला किया है, जिसे “सौगात-ए-मोदी” नाम दिया गया है। इस राशन किट के पैकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी छापी गई है। पूरे कार्यक्रम का संयोजन भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा देशभर में लगभग 32 लाख मुस्लिम परिवारों के बीच ये खाद्य सामग्री वितरित करेगी। इस पहल के तहत भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को एक मस्जिद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सोशल मीडिया पर इसे मुस्लिम समाज के लिए भाजपा की ओर से ‘ईदी’ के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।

Saugat-e-Modi Kit distributed in Chhattisgarh : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने इस योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी त्योहारों और खुशियों में समान रूप से शामिल होते हैं। उन्होंने कहा, “हम हर त्योहार को अधिक रंगीन और खुशहाल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बार हम ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांट रहे हैं क्योंकि यह रमजान का पवित्र महीना है। सभी की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए, और भाजपा यही कर रही है।”

Read Also: Salman Khan Wearing Special Edition Watch: ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी पहने नजर आए भाईजान, कीमत 34 लाख रुपए, फैंस को दिया ये मैसेज

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी हुए PM मोदी के मुरीद

Saugat-e-Modi Kit distributed in Chhattisgarh : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “सौगात-ए-मोदी” पहल का स्वागत किया और उनकी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मुस्लिम समुदाय के साथ बेहतर रिश्ते बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि “सौगात-ए-मोदी” किट में एक पैकेट होगा, जिसमें खाने-पीने की चीजें, सेवईं, इत्र और कपड़े शामिल होंगे।

1. "सौगात-ए-मोदी" योजना क्या है?

"सौगात-ए-मोदी" योजना भारतीय जनता पार्टी द्वारा ईद के अवसर पर जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को राशन किट वितरित करने की पहल है।

2. इस योजना के तहत कितने परिवारों को लाभ मिलेगा?

भाजपा का दावा है कि इस योजना के तहत देशभर में लगभग 32 लाख मुस्लिम परिवारों को राशन किट प्रदान की जाएगी।

3. "सौगात-ए-मोदी" योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य सभी धर्मों और त्योहारों का सम्मान करना और मुस्लिम समुदाय के गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों की सहायता करना है।