Bastar Vikas Pradhikaran Meeting Today

Bastar Vikas Pradhikaran Meeting Today: ‘आप बस्तर में अपनी प्रभारी के साथ पिकनिक मना रहे थे’ दीपक बैज पर करारा पलटवार करते हुए संजय श्रीवास्तव ने शेयर की पुरानी तस्वीर

Bastar Vikas Pradhikaran Meeting Today: 'आप बस्तर में अपनी प्रभारी के साथ पिकनिक मना रहे थे' दीपक बैज पर करारा पलटवार करते हुए संजय श्रीवास्तव ने शेयर की पुरानी तस्वीर

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date:  November 18, 2024 / 10:12 AM IST, Published Date : November 18, 2024/10:12 am IST

रायपुर: Bastar Vikas Pradhikaran Meeting Today बस्तर की दशा और दिशा बदलने के लिए आज बस्तर विकास प्राधिकरण की अहम बैठक आयोजित की गई है। बैठक चित्रकोट में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। लेकिन बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है और एक बार फिर पक्ष और विपक्ष आमने—सामने आ गए हैं। बैठक को लेकर जहां एक ओर कल पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा नेताओं की पिकनिक बताया था तो वहीं आज भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने उनके बयान पर करारा पलटवार किया है।

Read More: Crime News: शादी समारोह के बीच बड़ा हादसा, कार ने 10 लोगों को कुचला, इस बात को लेकर भड़का था शराबी चालक

Bastar Vikas Pradhikaran Meeting Today संजय श्रीवास्तव ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X पर कांग्रेस नेताओं की चित्रकोट जलप्रपात में नौका विहार का आनंद लेते हुए तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”दीपक बैज जी, आप स्वयं बस्तर में अपनी प्रभारी को लेकर पिकनिक मना रहे थे, शायद इसीलिए आपके दिमाग में अब तक पिकनिक ही चल रहा है। आपको बस्तर के विकास एवं बढ़ते पर्यटन से इतना भय क्यों है? क्या इससे वहां आपकी “B टीम” खत्म हो जाएगी इसलिए?”

Read More: School Time Change: स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होगी कक्षाएं, इस वजह से लिया गया फैसला

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा था, ”BJP सरकार बैठक नहीं पिकनिक करने चित्रकोट जा रही है। राज्य के विकास के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है। सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद भी कुछ काम नहीं हुआ।

Read More: Dhan Kharidi Chhattisgarh Rate: सीएम साय ने धान खरीदी के बीच कर दिया बड़ा ऐलान, किसानों को दी बड़ी सौगात, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे अन्नदाता

वहीं, दीपक बैज को करारा जवाब देते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, ”कांग्रेस सरकार में किसी भी विकास प्राधिकरणों की बैठक नहीं होती थी। अब बस्तर और सरगुजा के विकास पर कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द होता है।क्या देश दुनिया चित्रकोट को न जाने? कांग्रेस नेताओं की मानसिकता समझ से परे है।”

Read More: Contract Employees News Today: नए साल से पहले संविदा कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, खुद मंत्रीजी ने दी बड़ी जानकारी

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो