CG Cabinet Minister List 2023: इस दिन हो सकता है ​साय कैबिनेट का विस्‍तार, मंत्रियों के नामों में हुआ बड़ा उलटफेर…

CG Cabinet Minister List 2023: इस सूची के नामों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी सहमति है। फिलहाल ये नाम लिफाफे में बंद हो चुके हैं।

  •  
  • Publish Date - December 15, 2023 / 07:24 AM IST,
    Updated On - December 15, 2023 / 07:24 AM IST

CG Cabinet Minister List 2023: रायपुर। बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद छत्तीसगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों सहित 10 मंत्रियों के भी शपथ लेने की तैयारी की गई थी, लेकिन अंत समय में मंत्रियों के शपथ का कार्यक्रम रोक दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल की जो सूची बनाई गई थी, उसे दिल्ली से स्वीकृति नहीं मिली। जिसकी वजह से सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम ने ही अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

Read more: MP Weather Update : एमपी में सर्द हवाओं का कहर..! बढ़ने लगा ठंड का प्रकोप, जानें आपके शहर का क्या है हाल.. 

खरमास के दिन हो सकती है नए मंत्रियों की बैठक

वहीं बताया जा रहा है कि इसके बाद एक नई सूची तैयार की गई है। इस सूची के नामों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी सहमति है। फिलहाल ये नाम लिफाफे में बंद हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि खर मास लगने के दिन यानी 17 दिसंबर को साय कैबिनेट के मंत्रियों की शपथ दिलाई जा सकती है। राज्यपाल के दिल्ली से लौटते ही शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

Read more: शुक्र और बृहस्पति की युति से चमकेगा इन 4 राशियों का भाग्य, करियर को मिलेगी उड़ान, बढ़ेगा बैंक बैलेंस! 

बता दें कि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन अभी दिल्ली प्रवास पर चले गए हैं। राज्यपाल 13 से 17 दिसंबर तक दिल्ली में रहेंगे। जहां वे पीएम, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व गृहमंत्री से मिलेंगे। मुलाकात के बाद 17 दिसंबर को वे वापिस रायपुर लौटेंगे। इसके बाद ही सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार संभव हो पाएगा।

नए मंत्रिमंडल में इन्‍हें मिल सकती है जगह

CG Cabinet Minister List 2023: छत्‍तीसगढ़ सरकार के नए मंत्रिमंडल में धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, राजेश मूणत, डोमन लाल कोर्सेवाडा, अजय चंद्राकर, रेणुका सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम और अमर अग्रवाल को जिम्‍मेंदारी मिल सकती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp