Sachiv Ji Viral Video: Panchayat Sachiv Gambling in front Panchayat Office

Sachiv Ji Viral Video: सचिव जी नशे में टून्न होकर पंचायत के सामने जुआ खेलते आए नजर, कहा- निलंबित करवा दो मैं चले जाउंगा

Sachiv Ji Viral Video: सचिव जी नशे में टून्न होकर पंचायत के सामने जुआ खेलते आए नजर, कहा- निलंबित करवा दो मैं चले जाउंगा

Edited By :   Modified Date:  June 25, 2024 / 01:19 PM IST, Published Date : June 25, 2024/1:19 pm IST

अभनपुर: Sachiv Ji Viral Video सरकार की लगातार सख्ती के बाद भी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों की लगातार लापरवाही सामने आती रही है। रिश्वत मांगना, शराब पीकर ड्यूटी करना तो जैसे आम बात हो गई है। ऐसे में आए दिन सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अभनपुर से सामने आया है, जहां पंचायत सचिव शराब के नशे में धुत होकर पंचायत कार्यालय के सामने ही जुआ खेलते नजर आए हैं। पंचायत सचिव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Protest against Naxalites: इन 13 गाँवों ने बंद किया नक्सलियों का हुक्का-पानी.. घरों में रखें विस्फोटक और बंदूके भी थाने में कर दिया जमा

Sachiv Ji Viral Video मिली जानकारी के अनुसार मामला शराबी-जुआरी पंचायत सचिव का ये मामला अभनपुर जनपद के उमरपोटी गांव का है, जहां पदस्थ पंचायत सचिव आए दिन शराब के नशे में टून्न होकर ड्यूटी करने पहुंचते हैं। बताया गया कि शराब के नशे में आकर वो जुआ खेलकर लौट जाते हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने मामले में संज्ञान लिया और नोटिस जारी कर जांच करवाने की बात कही।

Read More: Sanatan Comment Case: विशेष अदालत में पेश हुए उदयनिधि स्टालिन, सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है मामला

वायरल वीडियो की जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने वीडियो को सही ठहराया है। वहीं, ग्रामीणों की मानें तो पहले भी सचिव के खिलाफ शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। हैरानी की बात तो ये है कि वीडियो वायरल होने के बाद सचिव ने सीना चौड़ा करके कहा कि मुझे निलंबित कर दो मैं यहां से चला जाऊंगा।

Read More: Parliament Session 2024 : ‘हमें राजनाथ सिंह का फोन आया था’, स्पीकर पद को लकेर खींचतान के बीच राहुल गांधी ने दिया चौकाने वाला बयान

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो