रायपुर: कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुँच चुके है। यहाँ उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात की और उनके सवालों का जवाब दिया। सचिन पायलट ने दावा किया कि इस बार लोकसभा के परिणाम अभूतपूर्व होंगे। कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रमुख दीपक बैज, विधायक और पूर्व विस अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विमानपत्तन पर मौजूद थे।
बता दें कि सचिन पायलट पर विधानसभा चुनावों के परिणामों से सबक लेते हुए इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के खोये जनाधार को वापिस लौटाने की जिम्मेदारी होगी। जानकारी के अनुसार पायलट आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक लेंगे जबकि कल यानी शुक्रवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक भी उनकी अगुवाई में संपन्न होगी।
Follow us on your favorite platform: