हिडमा के गांव के लोग पहुंचे रायपुर विधानसभा, CM विष्णुदेव साय से की मुलाकात, रखी ये मांग... | Rural tribal demands from CM Vishnu deo sai

हिडमा के गांव के लोग पहुंचे रायपुर विधानसभा, CM विष्णुदेव साय से की मुलाकात, रखी ये मांग…

Rural tribal demands from CM Vishnu deo sai: नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण आदिवासी पहुंचे विधानसभा, CM विष्णुदेव साय से की मुलाकात

Edited By :   Modified Date:  February 28, 2024 / 04:15 PM IST, Published Date : February 28, 2024/3:26 pm IST

Rural tribal demands from CM Vishnu deo sai: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की दिशा में काम कर रही भाजपा सरकार ने नई पहल शुरू की है। बस्तर के घनघोर नक्सल प्रभावित गांव पुवर्ती जो कि खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा का गांव माना जाता है। इस गांव के ग्रामीण आदिवासी पहली बार राजधानी रायपुर पहुंचे। नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव के ग्रामीण आदिवासी रायपुर विधानसभा पहुंचकर सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की।

Read more: खाकी पर फिर लगा दाग! दो इंस्पेक्टर-17 दरोगा सस्पेंड, 122 पुलिसकर्मियों पर होगी बड़ी कार्रवाई, जानें मामला… 

वहीं ग्रामीण आदिवासियों से CM विष्णुदेव साय ने कहा कि घुमाऊ-फिराऊ वाले बात में नहीं रहना है। किसी के भटकावे में न आए, हम आपके साथ है। हमारी सरकार की सभी योजनाएं पहुंचेगी। ग्रामीण आदिवासियों ने CM से मांग रखी। उन्होंने कहा कि टॉवर, आंगनबाड़ी, स्कूल, पंप की मांग रखी।

Read more: लोकसभा चुनाव से पहले दिग्गज कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- Congress ने अपना राजनीतिक चरित्र खो दिया है…. 

Rural tribal demands from CM Vishnu deo sai: पुवर्ती के साथ ऐसे ही अन्य घनघोर नक्सल इलाके के गांव सिलगेर, टेकलगुड़ा आदि के 44 महिलाओं और पुरुषों को राजधानी रायपुर भ्रमण के लिए लाया गया है। सरकारी पहल पर इन्हें आज राजधानी रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन, मॉल, एयरपोर्ट का भ्रमण कराया जाएगा। इससे पहले इन ग्रामीणों को विधानसभा की कार्यवाही दिखाई गई।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp