Rural tribal demands from CM Vishnu deo sai: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की दिशा में काम कर रही भाजपा सरकार ने नई पहल शुरू की है। बस्तर के घनघोर नक्सल प्रभावित गांव पुवर्ती जो कि खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा का गांव माना जाता है। इस गांव के ग्रामीण आदिवासी पहली बार राजधानी रायपुर पहुंचे। नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव के ग्रामीण आदिवासी रायपुर विधानसभा पहुंचकर सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की।
वहीं ग्रामीण आदिवासियों से CM विष्णुदेव साय ने कहा कि घुमाऊ-फिराऊ वाले बात में नहीं रहना है। किसी के भटकावे में न आए, हम आपके साथ है। हमारी सरकार की सभी योजनाएं पहुंचेगी। ग्रामीण आदिवासियों ने CM से मांग रखी। उन्होंने कहा कि टॉवर, आंगनबाड़ी, स्कूल, पंप की मांग रखी।
Rural tribal demands from CM Vishnu deo sai: पुवर्ती के साथ ऐसे ही अन्य घनघोर नक्सल इलाके के गांव सिलगेर, टेकलगुड़ा आदि के 44 महिलाओं और पुरुषों को राजधानी रायपुर भ्रमण के लिए लाया गया है। सरकारी पहल पर इन्हें आज राजधानी रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन, मॉल, एयरपोर्ट का भ्रमण कराया जाएगा। इससे पहले इन ग्रामीणों को विधानसभा की कार्यवाही दिखाई गई।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा के पुवर्ती, टेकलगुडेम और अन्य नक्सल प्रभावित गांवों से आए युवाओं से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, "यह अति संवेदनशील क्षेत्र है… इन क्षेत्रों से 47 बच्चे आए हैं… इन क्षेत्रों के विकास के लिए हमने नियद नेल्लानार योजना… pic.twitter.com/k6mkLEng3a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024