Publish Date - January 4, 2024 / 04:13 PM IST,
Updated On - January 4, 2024 / 04:16 PM IST
Revenue Minister Tank Ram Verma: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। वहीं आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने महानदी भवन मंत्रालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। टंकराम वर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पदभार संभाला। इस दौरान उनके परिवारजन भी उनके साथ मौजूद रहे।
आपको बता दें कि प्रदेश में मंत्रियों को लखनलाल देवांगन को वाणिज्य, उद्योग श्रम विभाग तो वहीं, टंकराम वर्मा को खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व, आपदा प्रबंधन विभाग सौंपा गया है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित न हो ऐसे विभाग दिए गए हैं।
यहां देखें किसी मिली कौन सी जिम्मेदारी?
उपमुख्यमंत्री अरुण साव को लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधाई कार्य एवं नगरीय प्रशासन।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी।
बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति।
राम विचार नेताम को आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण।